Entertainment News: अगले साल आएगी प्रभास की सालार पार्ट 2, फिल्म के निर्देशक के लिए प्रशांत नील भी तैयार
सालार 2 की स्क्रिप्ट तैयार है और हम कभी भी शूटिंग शुरू कर सकते हैं। प्रभास इसे जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील भी तैयार हैं। पिछले दो-तीन दिन से लगातार इस फिल्म को लेकर हमारी बातचीत जारी है। अगले 15 महीनों में हम फिल्म को बनाने का प्रयास करेंगे। सालार 2 को हम अगले साल रिलीज कर देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फिल्मों को दो हिस्सों में लाने का चलन चल रहा है। हालांकि दो हिस्सों में कहानी को लाना उसके निर्माता-निर्देशकों के लिए आसान नहीं होता है, क्योंकि उसे पहले पार्ट की रिलीज के बाद कम समय के भीतर ही दूसरा पार्ट लाना होता है, ताकि दर्शकों का कनेक्ट कहीं उससे टूट न जाए।
सालार 2 अगले साल रिलीज होगी
सालार : पार्ट 1 – सीजफायर के निर्माताओं का भी यही प्रयास है कि वह इसका दूसरा हिस्सा, सालार : पार्ट 2 - शौर्यांग पर्वम जल्द लेकर आएं। इस फिल्म के निर्माता विजय किर्गंदुर ने बताया कि सालार 2 की स्क्रिप्ट तैयार है और हम कभी भी शूटिंग शुरू कर सकते हैं। प्रभास इसे जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील भी तैयार हैं। पिछले दो-तीन दिन से लगातार इस फिल्म को लेकर हमारी बातचीत जारी है। अगले 15 महीनों में हम फिल्म को बनाने का प्रयास करेंगे। सालार 2 को हम अगले साल रिलीज कर देंगे।
सालार : पार्ट 1 – सीजफायर के बाक्स ऑफिस नंबर्स और लोगों की प्रतिक्रियाओं से हम काफी संतुष्ट हैं। कुछ नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी हैं, लेकिन फिल्म की मेकिंग, स्तर और ड्रामा को लेकर किसी की कोई शिकायत नहीं है। लोगों को पहली बार प्रभास को एंग्री यंग मैन के रूप में देखने का मौका मिला है। प्रभास भी सलार 2 के शेड्यूल के बारे में पूछते रहते हैं। वह जल्द से जल्द सलार 2 की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।