Prabhas और Raveena Tandon ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया ऐसा डांस, फैंस बजाने लगे सीटियां, देखें वीडियो
प्रभास और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही दोनों फिल्म का प्रमोशन करने टीवी रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ के सेट पर पहुंचे। (Photo- Insta)
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘साहो’ स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही दोनों फिल्म का प्रमोशन करने टीवी रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ के सेट पर पहुंचे जहां दोनों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान प्रभास ने खुलासा किया को वो रवीना को बहुत पसंद करते हैं उनके बहुत बड़े फैन हैं। इसके बाद मनीष पॉल ने उनकी ये कहते हुए खिंचाई की कि, ‘लाखों लड़कियां फिदा हैं प्रभास पर, लेकिन प्रभास फिदा हैं रवीना पर’।
प्रभास, रवीना को कितना पसंद करते हैं ये वायरल फोटोज में भी साफ नजर आ रहा है। शो के सेट से दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो मस्ती करते दिख रहे हैं। इन सबके बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रवीना अपने मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी पर प्रभास के साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं।
इस वीडियो में दिख रहा है पहले रवीना स्टेज पर अकेले डांस करती हैं उसके बाद प्रभास आते हैं और दोनों साथ में डांस करते हैं। दोनों के बीच ये जबरदस्त कैमिस्ट्री देख वहां मौजूद उनके फैंस सीटियां बजाने लगते हैं। इसके अलावा दोनों ने सलमान खान के फेमस सॉन्ग 'जुम्मे की रात है' पर भी डांस किया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
@actorprabhas 🔥😍 @officialraveenatandon 💖 Watch #NachBaliye9 this weekend! Banijay Asia StarPlus
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 'बाहुबली' के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद लोगों को 'साहो' से बहुत उम्मीदें और उतना ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म प्रभास और श्रद्धा पहली बार काम कर रहे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।