Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' में प्रभास की सिर्फ बॉडी बिल्डिंग पर खर्च किए गए थे इतने करोड़, खरीद सकते हैं खुद का आलीशान घर

    प्रभास की फिल्म बाहुबली ने हाल ही में सात साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया था। मेकर्स ने प्रभास की बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इतने करोड़ों रुपए खर्च किए थे जिसमें आप एक आलीशान घर खरीद लेंगे।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2022 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    prabhas physique transformation and gym equipment for bahubali cost was in crore. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में शानदार और जबरदस्त बिजनेस किया था। इस फिल्म में प्रभास ने अमरेन्द्र बाहुबली और महेंद्र बाहूबली उर्फ शिवा का किरदार निभाया था। ये तो हम सब ही जानते हैं कि फिल्म के लिए प्रभास ने 24 से 25 करोड़ के लगभग मोटी फीस ली थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने अब तक की अपनी अभी फिल्मों से ज्यादा चार्ज किया था। बाहुबली में उनके लुक से लेकर हर छोटी चीज पर काम किया गया था। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास को परफेक्ट बॉडी देने के लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपये तक खर्च कर दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास की बॉडी बिल्डिंग के लिए खर्च हुए थे इतने करोड़

    निर्देशक एस एस राजा मौली अपनी फिल्म में किसी भी चीज से समझौता नहीं करते, शायद यही वजह है कि उनकी फिल्मों और निर्देशन के लोग दीवाने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास को अपने डबल किरदार के लिए अपनी बॉडी पर खासी मेहनत करनी पड़ी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं ने उन्हें लगभग डेढ़ करोड़ के जिम इक्विपमेंट उपलब्ध करवाए थे और साथ ही उन्हें शानदार बॉडी देने के लिए बॉडी बिल्डर लक्ष्मण रेड्डी को उनके साथ रखा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bahubali 2 - The Conclusion (@bahubali2theconclusion)

    बाहुबली की शूटिंग के दौरान खाने में ये खाते थे प्रभास

    प्रभास की एक्सरसाइज को लेकर उनकी डाइट का भी पूरा ध्यान रखा गया था। उनको खाने में मछली, एग व्हाइट, सब्जियां और बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स दिए जाते थे। हाल ही में उनकी फिल्म 'बाहुबली' 7 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट किया गया था। फिल्म में एक प्रभास के अलावा साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और राणा दगुबाती जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिका में थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bahubali 2 - The Conclusion (@bahubali2theconclusion)

    प्रभास के ये हैं आगामी प्रोजेक्ट्स

    बाहुबली और बाहुबली 2 ने प्रभास के लिए साउथ के बाद हिंदी सिनेमा के दरवाजे भी खोल दिए। इन फिल्मों के बाद प्रभास फिल्म 'साहो' में नजर आएं, जिसमें श्रद्धा कपूर एक्टर के अपोजिट दिखी थी। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन लोगों में प्रभास के लिए दीवानगी हिंदी फैंस में कम नहीं हुई। अब वह जल्द ही दीपिका पादुकोण के अपोजिट 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे।