Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabhas Net Worth: जानें कितने अरब के मालिक हैं ​प्रभास, करोड़ों की हैं कारें, एक फिल्म की लेते हैं इतनी फीस

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Oct 2020 07:28 AM (IST)

    फ‍िल्‍म बाहुबली और बाहुबली 2 ने एक्टर प्रभास को जो स्‍टारडम दिया वो बहुत कम स्टार्स को ही हासिल हुआ है। इन दो फिल्मों ने सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी नाम कमाया है। आज प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हाईपेड स्टार्स की लिस्ट में आते हैं।

    South Actor Prabhas Net Worth Know About Actor Property

    नई दिल्ली,जेएनएन। साउथ सुपरस्टार एक्टर प्रभास को आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। प्रभास को जो पहचान 'बाहुबली' ने दिलाई उससे वह इंटरनेशनल लेवल के स्टार बन गए। फिल्म '​बाहुबली' से एक नया आयाम हासिल करने वाले प्रभास आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 23 अक्‍टूबर, 1979 को चेन्‍नई में हुआ था। प्रभास के पिता फिल्म निर्माता यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि और उनकी माता शिवकुमारी हैं। वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके चाचा कृष्णम राजू उप्पालापाटि तेलुगू के जाने माने अभिनेता हैं। वहीं कम लोग ये बात जानते हैं कि प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है। आज हम आपको प्रभास के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई कंपनियों के हैं ब्रैंड एंबेसडर 

    फ‍िल्‍म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने एक्टर प्रभास को जो स्‍टारडम दिया वो बहुत कम स्टार्स को ही हासिल हुआ है। इन दो फिल्मों ने सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी नाम कमाया है। आज प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हाईपेड स्टार्स की लिस्ट में आते हैं। इसी के चलते वह एक बेहर लग्जरी लाइफ स्‍टाइल जीते हैं। वह ऐसी ऐसी महंगी चीजों का शौक रखते हैं जिसने बारे में जल्दी कोई सोच भी सकता है। प्रभास की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेट वर्थ 160 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है। प्रभास कई कंपनियों के ब्रैंड एंबेसडर भी हैं और इसके लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I've taken the initiative to adopt and develop 1650 acres of Kazipalli Reserve Forest Block near Hyderabad. Having always been a nature lover, I believe this would create an additional lung space for the city. 🌱 I thank Rajya Sabha MP @mpsantoshtrs for his support. I would also like to thank the Govt of Telangana and Forest Department for giving me this opportunity! #GreenIndiaChallenge

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    करोड़ों में भरते हैं टैक्स   

    प्रभास की कमाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब की लिस्‍ट में भी शुमार हैं। प्रभास लगभग 7 करोड़ रुपए आयकर के भरते हैं। वहीं प्रभास का हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में आलीशान बंगला है जिसे उन्‍होंने 2014 में खरीदा था। इस बंगले की कीमत कई लाख है।   

    बेहतरीन कारों के हैं दीवाने 

    आपको बता दें कि ​बेहद सिंपल दिखने वाले प्रभास बेहतरीन कारों के शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी कारों को कलेक्शन में रेंज रोवर भी शामिल है जिसकी कीमत 3.89 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास सबसे महंगी गाड़ी रॉयल रॉयस फैंटम है। इस कार की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही प्रभास के पास 48 लाख की BMW X3, दो करोड़ रुपए की जगुआर एक्सजे और 30 लाख कीमत की स्कोडा सुपर्ब भी है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Here’s to the team that created magic! Celebrating #5YearsOfBaahubali The Beginning. ❤️ @ssrajamouli @shobuy_ @ranadaggubati #AnushkaShetty @tamannaahspeaks @meramyakrishnan #Sathyaraj #Nassar @arkamediaworks_official @baahubalimovie @karanjohar @dharmamovies #AnilThadani #AAFilms

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    साल 2002 में किया था डेब्‍यू 

    प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फ‍िल्‍म 'ईश्वर' के साथ अपना फिल्म डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2003 में वह फ‍िल्‍म 'राघवेन्द्र' में नजर आए। 2004 में वे फ‍िल्‍म 'वर्धन' और साल '2005' में वह पहली बार डायरेक्‍टर एसएस राजामौली की फ‍िल्‍म 'बाहुबली' में भूमिका निभाई और छा गए। ये फ‍िल्‍म 50 से ज्‍यादा  सिनेमाघरों में 100 दिन तक चली थी। बाद में उन्होंने 'पौरनामी', 'योगी' और 'मुन्ना' में काम कर चुके हैं। वहीं अब वह जल्द ही फिल्म 'राधे श्याम' और 'आदिपुरूष' में नजर आने वाले हैं। वहीं उनका मोम का पुतला बैंकॉक स्थित प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। प्रभास दक्षिण भारत के ऐसे पहले सुपरस्टार हैं, जिनका मोम का पुतला दुनिया के इस प्रसिद्ध म्यूजियम में लगा है।