प्रभास की धमक से पिछड़े तीनों खान, 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' बनी इस दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!
Bahubali Most Watched Movies Of The Decadeप्रभास की बाहुबली द कन्क्लूजन इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl 2019 के अंत के साथ एक दशक समाप्त होने की ओर बढ़ चला है। बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के आधार पर एक दशक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की लिस्ट आई हैं। इसमें यह केवल बॉक्स-ऑफिस नंबर ही नहीं, बल्कि लोगों ने इसे कितना पसंद किया है, यह भी बताती है। इसमें प्रभास की फिल्म बाहुबली ने तीनों खानों को धूल चटाकर पहला स्थान प्राप्त किया हैंl
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट ने इस दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जो इस बात पर आधारित है कि इन फिल्मों को दर्शकों ने कैसा रिस्पॉन्स दिया है।
View this post on Instagram
इसमें प्रभास की बाहुबली: द कन्क्लूजन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैl इसके बाद दूसरे नंबर पर बजरंगी भाईजान फिर तीसरे नंबर पर प्रभास की बाहुबली: द बिगनिंग हैंl चौथे पर दंगल और पांचवे पर गोलमाल अगेन हैंl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि प्रभास ने बॉलीवुड के गलियारे में आधा दशक बीत जाने के बाद कदम रखा और उनकी फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गईl इसके बाद बाहुबली के दूसरे भाग ने पूरे देश में एक छत्र राज किया और प्रभास मात्र पांच वर्षों में ही तीनों खानों को पीछे छोड़ सबसे आगे निकल गएl
View this post on Instagram
इसके बाद सलमान खान का नाम है, जो सूची में दस स्थानों में से चार पर कब्जा जमाए हुए है। सलमान खान की फिल्में क्रमशः ‘बजरंगी भाईजान’, टाइगर जिन्दा है’, ‘दबंग’ और ’सुल्तान’ दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक थीं।
पूरी सूची यहां देखें:
1. बाहुबली: द कन्क्लूजन '(2017)
2. बजरंगी भाईजान '(2015)
3. बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015)
4. दंगल '(2016)
5. गोलमाल अगेन '(2018)
6. पीके '(2014)
7. टाइगर ज़िंदा है ’(2018)
8. दबंग '(2010)
9. सुल्तान (2016)
10. चेन्नई एक्सप्रेस ’(2013)
इस बारे में ट्विटर पर तुषार कपूर ने हाल ही में ‘गोलमाल अगेन’ का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी ट्विटर हैंडल पर जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘पिछले दशक की टॉप 5 फिल्म गोलमाल अगेन का हिस्सा बनने पर गर्व है, जिसमें 2 दक्षिण की फिल्मों को डब किया गया है, जो थियरेटिकल और सेटेलाइट टीवी पर आधारित हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।