Move to Jagran APP

प्रभास की धमक से पिछड़े तीनों खान, 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' बनी इस दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!

Bahubali Most Watched Movies Of The Decadeप्रभास की बाहुबली द कन्क्लूजन इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 04:45 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 10:35 PM (IST)
प्रभास की धमक से पिछड़े तीनों खान, 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' बनी इस दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!
प्रभास की धमक से पिछड़े तीनों खान, 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' बनी इस दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!

नई दिल्ली, जेएनएनl 2019 के अंत के साथ एक दशक समाप्त होने की ओर बढ़ चला है। बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के आधार पर एक दशक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की लिस्ट आई हैं। इसमें यह केवल बॉक्स-ऑफिस नंबर ही नहीं, बल्कि लोगों ने इसे कितना पसंद किया है, यह भी बताती है। इसमें प्रभास की फिल्म बाहुबली ने तीनों खानों को धूल चटाकर पहला स्थान प्राप्त किया हैंl

loksabha election banner

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट ने इस दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जो इस बात पर आधारित है कि इन फिल्मों को दर्शकों ने कैसा रिस्पॉन्स दिया है।

 

View this post on Instagram

Christmas ke mauke par, aap sabhi ke liye ek surprise. Aap sabhi ko Merry Christmas! #ChristmasWithChulbul(Ticket Booking Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudevaofficial @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial @saffron_bm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इसमें प्रभास की बाहुबली: द कन्क्लूजन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैl इसके बाद दूसरे नंबर पर बजरंगी भाईजान फिर तीसरे नंबर पर प्रभास की बाहुबली: द बिगनिंग हैंl चौथे पर दंगल और पांचवे पर गोलमाल अगेन हैंl

 

View this post on Instagram

Sat Sri Akaal ji, myself Laal...Laal Singh Chaddha.🙏

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

गौरतलब है कि प्रभास ने बॉलीवुड के गलियारे में आधा दशक बीत जाने के बाद कदम रखा और उनकी फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गईl इसके बाद बाहुबली के दूसरे भाग ने पूरे देश में एक छत्र राज किया और प्रभास मात्र पांच वर्षों में ही तीनों खानों को पीछे छोड़ सबसे आगे निकल गएl

 

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

इसके बाद सलमान खान का नाम है, जो सूची में दस स्थानों में से चार पर कब्जा जमाए हुए है। सलमान खान की फिल्में क्रमशः ‘बजरंगी भाईजान’, टाइगर जिन्दा है’, ‘दबंग’ और ’सुल्तान’ दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक थीं।

पूरी सूची यहां देखें:

1. बाहुबली: द कन्क्लूजन '(2017)

2. बजरंगी भाईजान '(2015)

3. बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015)

4. दंगल '(2016)

5. गोलमाल अगेन '(2018)

6. पीके '(2014)

7. टाइगर ज़िंदा है ’(2018)

8. दबंग '(2010)

9. सुल्तान (2016)

10. चेन्नई एक्सप्रेस ’(2013)

इस बारे में ट्विटर पर तुषार कपूर ने हाल ही में ‘गोलमाल अगेन’ का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी ट्विटर हैंडल पर जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘पिछले दशक की टॉप 5 फिल्म गोलमाल अगेन का हिस्सा बनने पर गर्व है, जिसमें 2 दक्षिण की फिल्मों को डब किया गया है, जो थियरेटिकल और सेटेलाइट टीवी पर आधारित हैl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.