Baahubali 2: प्रभास की फिल्म ने 3 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 1000 करोड़
Baahubali 2 crossed Rs 1000 crores सुपरस्टार प्रभास अगली बार फिल्म नाग अश्विन में नजर आएंगेl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म सुपरस्टार प्रभासअपनी दो-भागों में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के लिए लोकप्रिय हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और कई नए रिकॉर्ड भी बनाए जो आज तक नहीं टूटे हैं।
फिल्म निर्देशक एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले और सिल्वर स्क्रीन पर प्रभास और अन्य सितारों के शानदार प्रदर्शन के कारण जल्द ही इसे दुनिया भर में लोकप्रियता मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज होने के 10 दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और आज वह दिन है जब इसने तीन साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया था।
View this post on Instagram
हालांकि प्रभास और फिल्म ने जो सफलता और गौरव अर्जित किया हैl उसके लिए शब्द पर्याप्त
नहीं हो सकते हैं लेकिन बाहुबली निश्चित रूप से एक टॉप ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है जो जब भी रिलीज हुई, दर्शकों ने उसे हाथों-हाथ लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया और इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। इस फिल्म को रॉयल अल्बर्ट हॉल में एकमात्र गैर-अंग्रेजी फिल्म के तौर पर रिलीज होने का सम्मान और गर्व प्राप्त है। इस बीच सुपरस्टार प्रभास और मजबूत होते जा रहे हैं और अभिनेता अगली वर्ल्ड वाइड रिलीज होनेवाली फिल्म 'नाग अश्विन' में नजर आएंगे, जो कि काफी आशाजनक लग रही है।
View this post on Instagram
Njanum Oru Varna Pattamayirunnu - Devasena #MixCuts #bahubali #devasena
फिल्म बाहुबली में फिल्म अभिनेता प्रभास के अलावा राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों की अहम भूमिका थींl सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थींl इस फिल्म के कारण प्रभास की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थीं कि उनके आगे सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की लोकप्रियता कम पड़ गई थींl
View this post on Instagram
किसी भी कलाकार में इतना साहस नहीं था कि वह बाहुबली 2 के साथ अपनी फिल्म को रिलीज करने की चेष्टा करताl खैर फिल्म बाहुबली के चलते प्रभास आज भी पसंद किए जाते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।