Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baahubali 2: प्रभास की फिल्म ने 3 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 1000 करोड़

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2020 06:36 PM (IST)

    Baahubali 2 crossed Rs 1000 crores सुपरस्टार प्रभास अगली बार फिल्म नाग अश्विन में नजर आएंगेl

    Baahubali 2: प्रभास की फिल्म ने 3 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 1000 करोड़

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म सुपरस्टार प्रभासअपनी दो-भागों में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के लिए लोकप्रिय हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और कई नए रिकॉर्ड भी बनाए जो आज तक नहीं टूटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्देशक एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले और सिल्वर स्क्रीन पर प्रभास और अन्य सितारों के शानदार प्रदर्शन के कारण जल्द ही इसे दुनिया भर में लोकप्रियता मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज होने के 10 दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और आज वह दिन है जब इसने तीन साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Baahubali 2 was not just a film that the nation loved but also, the biggest film of my life. And, I’m grateful to my fans, team and director S. S Rajamouli who made it one of the most memorable projects. Baahubali 2 completes three years and I’m delighted for all the love the film and I have received. @ssrajamouli @shobuy_ @ranadaggubati #AnushkaShetty @tamannaahspeaks @meramyakrishnan #Sathyaraj #Nassar @arkamediaworks_official @baahubalimovie @karanjohar @dharmamovies #AnilThadani #AAFilms #Baahubali2

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    हालांकि प्रभास और फिल्म ने जो सफलता और गौरव अर्जित किया हैl उसके लिए शब्द पर्याप्त

    नहीं हो सकते हैं लेकिन बाहुबली निश्चित रूप से एक टॉप ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है जो जब भी रिलीज हुई, दर्शकों ने उसे हाथों-हाथ लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया और इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। इस फिल्म को रॉयल अल्बर्ट हॉल में एकमात्र गैर-अंग्रेजी फिल्म के तौर पर रिलीज होने का सम्मान और गर्व प्राप्त है। इस बीच सुपरस्टार प्रभास और मजबूत होते जा रहे हैं और अभिनेता अगली वर्ल्ड वाइड रिलीज होनेवाली फिल्म 'नाग अश्विन' में नजर आएंगे, जो कि काफी आशाजनक लग रही है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Njanum Oru Varna Pattamayirunnu - Devasena #MixCuts #bahubali #devasena

    A post shared by Krishnamohan.M.N (@krishnamohan.m.n) on

    फिल्म बाहुबली में फिल्म अभिनेता प्रभास के अलावा राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों की अहम भूमिका थींl सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थींl इस फिल्म के कारण प्रभास की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थीं कि उनके आगे सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की लोकप्रियता कम पड़ गई थींl 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Follow @mad__about__movies for more movies reviews and updates . . . . . .#madaboutmovies #prabhas #bahubali2 #bahubali #didyouknow

    A post shared by 𝚖𝚊𝚍.𝚊𝚋𝚘𝚞𝚝.𝚖𝚘𝚟𝚒𝚎𝚜™ (@mad__about__movies) on

    किसी भी कलाकार में इतना साहस नहीं था कि वह बाहुबली 2 के साथ अपनी फिल्म को रिलीज करने की चेष्टा करताl खैर फिल्म बाहुबली के चलते प्रभास आज भी पसंद किए जाते हैंl