Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saaho: बाहुबली Prabhas और Shraddha Kapoor की क्यों है ये सबसे बड़ी एक्शन बॉलीवुड फिल्म, जानिए वज़ह

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Aug 2019 06:56 PM (IST)

    300 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म साहो फिल्म के टीज़र और गानों को मिले रिस्पोंस से लग रहा है कि ये साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर हो सकती है।

    Saaho: बाहुबली Prabhas और Shraddha Kapoor की क्यों है ये सबसे बड़ी एक्शन बॉलीवुड फिल्म, जानिए वज़ह

    नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगू सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो साल 2019 की सबसे बड़ी हिट एक्शन थ्रिलर साबित हो सकती है। जहां इस फिल्म से प्रभास का बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है वहीं श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म से अपना पहला तेलुगू डेब्यू करने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहो फिल्म के सुपरहिट होने के अब तक कई कारण बताए जा रहे हैं जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण वजह है इस फिल्म का टीज़र, जिसे अब तक दुसरी सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। आपको बता दें कि फिल्म के टीज़र को सारी भाषाओं में रिलीज़ किया जा चुका है जिसे हर भाषा में मिला कर अब तक 80 लाख व्यू मिल चुके हैं। इससे पहले केवल फिल्म 2.0 के टीज़र को इससे ज्यादा व्यू मिले थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Get ready for the action like never before 👊🏻 #Saaho in cinemas from 30th Aug, 2019 @actorprabhas @shraddhakapoor @neilnitinmukesh @sujeethsign #BhushanKumar @uvcreationsofficial @tseries.official #30thAugWithSaaho

    A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on

    2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में काम करने के बाद प्रभास की लोकप्रियता पूरे देश में काफी बढ़ चुकी है। इस फिल्म से फिर एक बार प्रभास हिन्दी सिनेमाघर में वापसी करने वाले हैं। जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए काफी है।

    300 करोड़ रुपये के खर्चे से बनी फिल्म साहों में अब तक की हर बॉलीवुड फिल्म से ज्यादा VFX सीन डाले गए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक्शन सीन के लिए बाहुबली फिल्म से भी ज्याद खर्चा किया गया है। इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड के फैमस स्टंट कोरियोग्राफर कैनी बेट्स ने निर्देशित किए हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Buckle up! We're coming to you on 30th Aug. #Saaho releasing worldwide on 30.08.2019! @actorprabhas @shraddhakapoor @neilnitinmukesh @sujeethsign #BhushanKumar @uvcreationsofficial @tseries.official #SaahoOnAugust30

    A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on

    फिल्म के गानों साइको सैंया.. और इन्नी सोनी.. के रिलीज़ के तुरंत बाद ही लाखों व्यूज और लाइक मिलना शुरू हो गए थे। ऑडियंस के इस प्यार को देखते हुए कहना गलत नही होगा कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर हो सकती है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    India is smitten by the magic of love! 🥰 #YeChotaNuvvunna crosses 25 Million+ views in less than 24 hours! 🥰‬ ‪Hindi - #EnniSoni ‪Tamil - #MazhaiyumTheeyum ‬ ‪Malayalam - #EkaanthaThaarame‬ @actorprabhas @shraddhakapoor @neilnitinmukesh @arunvijayno1 @sujeethsign @gururandhawa @tulsikumar15 @vinayaksasikumar @haricharanmusic @shakthisreegopalan @vaibhavi.merchant @abhijitvaghani #Karky #KrishnaKanth @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseriesfilms Location : Innsbruck, #MyInnsbruck

    A post shared by UV Creations (@uvcreationsofficial) on

    श्रद्धा कपूर और प्रभास के अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी और महेश मांझरेकर भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 30 अगस्त रखी गई है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने वाला है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप