Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush First Look : फैंस का इंतजार हुआ खत्म, प्रभास ने जारी किया 'आदिपुरुष' का पोस्टर

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2020 09:02 AM (IST)

    Adipurush First Look Poster Out प्रभास ओम राउत के साथ फिल्म आदिपुरुष में काम करने जा रहे हैं। वहीं अब उनकी इस फिल्म का पहला लुक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आ चुका हैं।

    Adipurush First Look : फैंस का इंतजार हुआ खत्म, प्रभास ने जारी किया 'आदिपुरुष' का पोस्टर

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बाहुबली' फेम तेलुगू सुपरस्टार प्रभास ने साउथ ड्रडस्ट्री को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है। प्रभास न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर भ राज करते हैं। प्रभास के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं दीपिका पादुकोण के बाद अब प्रभास 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' के डायरेक्टर ओम राउत के साथ काम करने वाले हैं। प्रभास ओम राउत के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में काम करने जा रहे हैं। वहीं अब उनकी इस फिल्म का पहला लुक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आ चुका हैं। अपनी फिल्म के पोस्टर को खुद प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम आउंट पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Celebrating the victory of good over evil! #Adipurush @omraut @bhushankumar @vfxwaala @rajeshnair29 @tseriesfilms @retrophiles1 @tseries.official #TSeries

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    फिल्म 'आदिपुरुष' एक 3D एक्शन ड्रामा हे। इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट करेंगे। इसी के साथ ही प्रभास की मूवी 'आदिपुरुष' को टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 2022 में कई भाषाओं जैसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने सोशल मीडिया पर 'आदिपुरुष' का पोस्टर शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है।  फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न!'

    आपको बात दें कि सोमवार को प्रभास और ओम राउत फैंस के साथ लाइव आए थे। इस दौरान का वीडियो क्ल्पि दोनों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं एक्टर प्रभास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप कल के लिए तैयार हैं? सुबह 7:11 पर, आशा करता हूं कि आपको यह पसंद आए।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Are you ready for tomorrow? 7.11 am Hope you like it😉 @omraut @bhushankumar @vfxwaala @rajeshnair29 @tseriesfilms @retrophiles1 @tseries.official #TSeries

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    प्रभास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया। वहीं इस वीडियो के सामने आते ही फैंस की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया था। इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स करते नजर आए। फिलहाल, यह खुलासा नहीं किया गया है, फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास के अलावा और कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे।