Popular Holi Songs: होली के त्योहार में मस्ती के रंग जमा देंगे ये गानें, देखिए पूरी लिस्ट
भारत त्यौहारों का देश है और हर त्यौहार को सेलिब्रेट करने के हमारे देश में कई सॉन्ग्स हैं। लेकिन जब बात होली की आती है तो लोगों का उत्साह और जोश देखने लायक होता है। इसी जोश और उत्साह को सेलिब्रेट करने के लिए होली स्पेशल सॉन्ग्स रिलीज किए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत त्यौहारों का देश है और हर त्यौहार को सेलिब्रेट करने के हमारे देश में कई सॉन्ग्स हैं। लेकिन जब बात होली की आती है तो लोगों का उत्साह और जोश देखने लायक होता है। इसी जोश और उत्साह को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड के कई सदाबाहर गाने हैं, जो लोगों के होली सेलिब्रेशन में आज भी पहली पसंद हैं। लेकिन बात अगर होली सेलिब्रेशन सॉन्ग्स की करें तो म्यूजिक इंडस्ट्री हर साल सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए नए होली स्पेशल सॉन्ग्स रिलीज करती है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ होली स्पेशल सॉन्ग के बारे में, जो आपके होली सेलिब्रेशन में रंग जमा देंगे।
‘होली मैश अप’
डीजे शैडो दुबई द्वारा होली सेलिब्रेशन के लिए सभी सदाबाहर बॉलीवुड होली सॉन्ग्स को मिक्स कर के एक मैशअप सॉन्ग बनाया गया है। ये सॉन्ग लोगों को काफी पसंद कर रहा है। इस सॉन्ग को एआर म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है।
‘होली आ गई’
होली सेलिब्रेशन के लिए मामे खान और मनेशा ए अग्रवाल का ये होली आ गई सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस सॉन्ग को टाइम्स म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 25 मार्च को रिलीज किया गया है। इस होली स्पेशल सॉन्ग में राजस्थानी टच देखने को भी मिल रहा है।
‘होलिया में उड़े रे गुलाल’
इला अरुण का ये होली स्पेशल सॉन्ग जब तक होली सेलिब्रेशन में ना बजे तब तक सेलिब्रेशन अधूरा लगता है। इस गाने को इला अरुणा ने ही लिखा है और उन्होंने ही इस सॉन्ग को गाया है।
‘द होली मैशअप’
लोकेश गुर्जर और गुरमीत भड़ाना का गाना ‘द होली मैशअप..’ आपके होली सेलिब्रेशन को डबल कर देगा।
‘होली में रंगीली’
ये होली एल्बम सॉन्ग में रेमों डिसूजा द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सॉन्ग में मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को मिका सिंह और अभिनव शेखर ने गाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।