Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को दिवाना बनाने के लिए बोल्ड प्रमोशन का 'नशा'?

    By Edited By:
    Updated: Fri, 26 Jul 2013 01:23 PM (IST)

    बोल्डनेस की मल्लिका पूनम पांडे के इंटरनेट पर बेशक लाखों दीवाने हैं, लेकिन आज पता चलेगा कि उनकी अदाओं का जादू बड़े पर्दे पर कितना चल पाता है। आज पूनम की पहली फिल्म नशा रिलीज हो रही है, जिसमें उन्होंने अपनी बोल्ड इमेज के अनुरूप रोल भी किया है। बॉलीवुड के बड़े सितारों की तरह मॉडल से एक्ट्रेस बनी पूनम ने अपन

    बोल्डनेस की मल्लिका पूनम पांडे के इंटरनेट पर बेशक लाखों दीवाने हैं, लेकिन आज पता चलेगा कि उनकी अदाओं का जादू बड़े पर्दे पर कितना चल पाता है। आज पूनम की पहली फिल्म नशा रिलीज हो गई, जिसमें उन्होंने अपनी बोल्ड इमेज के अनुरूप रोल भी किया है। बॉलीवुड के बड़े सितारों की तरह मॉडल से एक्ट्रेस बनी पूनम ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने अपनी इमेज की तरह फिल्म का प्रमोशन भी बोल्ड अंदाज में किया। इसके लिए उन्होंने अपने पसंदीदा हथियार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल तो किया ही, देश के अलग-अलग और खास तौर पर छोटे शहरों में भी जाकर खुद फिल्म का प्रमोशन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम ने अपनी फिल्म का पोस्टर सबसे पहले ट्विटर पर ही रिलीज किया था। पोस्टर इतना बोल्ड था कि उनके चाहने वालों को अंदाजा हो गया कि फिल्म में किस तरह के सीन देखने को मिलेंगे। फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले उन्होंने रात को ट्वीट किया, 'ट्वीटहा‌र्ट्स, बड़ी टेंशन है, सो नहीं पाऊंगी, मेरे लिए दुआ कीजिए।' इससे पहले पूनम ने ट्विटर पर ही फिल्म के प्रमोशन के लिए पूनम पांडे इन माय सिटी की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर से उनके शहरों के नाम पूछकर, वहां जाने का वायदा किया था।

    पूनम ने फिल्म की प्रमोशन के दौरान अलग-अलग जगहों पर जाकर ऐसे बयान दिए, जिससे मीडिया और आम लोगों का ध्यान उनकी तरफ खिंचे। इंदौर में इस बोल्ड एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कम कपड़े पहनकर समाज सेवा कर रही हूं क्योंकि जनता को मुझे इसी रूप में देखकर मजा आता है।' कुछ दिन पहले ही पूनम का एक गर्मागम बाथरूम एमएमएस इंटरनेट पर लीक किया गया, लेकिन वे इस बात से साफ मुकर गई कि उन्होंने इसे लीक किया गया है। दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता आदित्य भाटिया का कहना था कि बोल्ड फिल्म के लिए बोल्ड प्रमोशन होना जरूरी है। पूनम का कहना है कि एमएमएस उनकी इजाजत के बिना लीक किया गया, जबकि जानकारों के मुताबिक उनकी इजाजत के बिना एमएसएस लीक करना संभव नहीं था।

    पूनम नशा की प्रमोशन के लिए रायपुर भी गई और वहां उन्होंने एक कॉम्पिटीशन के तहत वहां के विनर के रूप में एक लड़के को पूरे दिन अपनी गाड़ी में घुमाने का वायदा किया था। फिल्म रिलीज होने से पहले पूनम ने गर्मागर्म ट्वीट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। एक हफ्ते पहले ही नशा के पोस्टरों पर मुंबई में बवाल हुआ। शिव सैनिकों ने फिल्म के पोस्टर अश्लील बताकर जला दिए। दिल्ली में प्रमोशन के दौरान पूनम ने बयान दिया, 'मैं जो कुछ करती हूं, उसे पॉर्न स्टार सनी लियोनी भी नहीं कर सकती। नशा में दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा, लेकिन ऊह-आह सुनने को नहीं मिलेगा।'

    प्रमोशन में सभी तरह के हथकंडे अपनाने का पूनम पांडे को कितना फायदा मिलता है, यह आज पता चल जाएगा। नशा उनकी पहली फिल्म है, जो एक्ट्रेस के तौर पर उनका करियर बना भी सकती है और बिगाड़ भी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर