Hrithik Roshan के साथ 'कोई मिल गया' के प्रीमियर पर फोटो नहीं खींचा पाने का था पूजा हेगड़े को दुख, अब कही ये बात
Pooja Hegde on Hrithik Roshan पूजा हेगड़े और ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदाड़ो आई थीl अब पूजा हेगड़े की हालिया रिलीज फिल्म आचार्य हैl इस फिल्म में उनके अलावा चिरंजीवी राम चरण और सोनू सूद की अहम भूमिका है।

नई दिल्ली, जेएनएनl Pooja Hegde on Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया 2003 में रिलीज हुई थीl इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की अहम भूमिका थीl इस फिल्म के प्रीमियर पर पूजा हेगडे भी पहुंची थीl हालांकि अपने पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फोटो नहीं खींचा पाने का दुख पूजा हेगड़े के साथ लंबे समय तक रहाl
पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदाड़ो के साथ डेब्यू कर अपने सपने को पूरा किया। फिल्म मोहनजोदाड़ो 2016 में आई थी। यह फिल्म इंडस वैली सिविलाइजेशन पर आधारित है। पूजा हेगड़े ने खुलासा किया कि बचपन में ऋतिक रोशन पर उनका क्रश था। इसके चलते वह फिल्म कोई मिल गया के प्रीमियर पर भी गई थी। जहां उन्हें ऋतिक रोशन को देखने का अवसर तो मिला पर वह उनके साथ कोई फोटो नहीं खींचा पाई। तब पूजा हेगड़े की उम्र मात्र 12 वर्ष थीl इसके बाद उन्होंने सन 2016 में आई फिल्म मोहनजोदाड़ो के साथ बॉलीवुड डेब्यू भी कियाl इस फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन की अहम भूमिका थी।
इस बारे में बताते हुए पूजा हेगड़े कहती है, 'बचपन में मेरा किसी पर क्रश था, तो वह ऋतिक रोशन पर था। मैं उनकी फिल्म कोई मिल गया के प्रीमियर पर अपना कैमरा और रील लेकर गई थीl मैंने सोचा था कि मैं उनके साथ वहां फोटो खींचाऊंगी। हालांकि 10 मिनट बाद वहां से चले गए, उन्होंने सभी को हाई कहा था लेकिन फोटो नहीं हो पाने के कारण मेरा दिल टूट गया था। मेरी एक फोटो है जो कि फिल्म कोई मिल गया के पोस्टर के साथ है, इसमें मैं काफी दुखी नजर आ रही हूं। अब मैं उस दुखी लड़की के पास वापस जाना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि अभी पूरी कहानी खत्म नहीं हुई है। जल्द आप पूरी फिल्म ऋतिक रोशन के साथ करने वाली है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।