Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Bhatt On Nepotism: आरोपों पर भड़कीं पूजा भट्ट, कहा- 'कंगना को ब्रेक दिया, सड़क 2 से नया टैलेंट लॉन्च'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jul 2020 09:29 PM (IST)

    Pooja Bhatt On Nepotism पूजा ने लिखा कि एक वक़्त था जब भट्ट परिवार पर स्थापित कलाकारों के ख़िलाफ़ होने के आरोप लगाये गये थे। अब लोग नेपोटिज़्म का कार्ड खेल रहे हैं?

    Pooja Bhatt On Nepotism: आरोपों पर भड़कीं पूजा भट्ट, कहा- 'कंगना को ब्रेक दिया, सड़क 2 से नया टैलेंट लॉन्च'

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज़्म या परिवारवाद की बहस के केंद्र में भट्ट परिवार आ गया है। महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में जब सड़क 2 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का एलान हुआ तो फ़िल्म के विरोध के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया गया, क्योंकि लोगों का मानना था कि फ़िल्म से नेपोटिज़्म को बढ़ावा मिल रहा है। अब महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने परिवार पर नेपोटिज़्म का आरोप लगाने वालों को आड़े हाथों लिया है। पूजा ने ट्वीट करके कहा कि सड़क 2 से भी नये टैलेंट को बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं, कंगना रनोट को लेकर कहा कि उन्हें भी भट्ट कैंप ने ही बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा- मुझे आजकल के ज्वलंत विषय नेपोटिज़्म पर अपने विचार रखने के लिए कहा गया, जिसको लेकर लोग बहुत आगबबूला हो रहे हैं। एक ऐसे परिवार से होने के नाते, जिसने इंडस्ट्री में सबसे अधिक नये टैलेंट- एक्टर्स, म्यूज़िशियन और तकनीशियंस को लॉन्च किया हो, सिर्फ़ हंस सकती हूं। तथ्य नहीं, मिथ्या बातें मायने नहीं रखती हैं। 

    पूजा ने आगे लिखा कि एक वक़्त था, जब भट्ट परिवार पर स्थापित कलाकारों के ख़िलाफ़ होने के आरोप लगाये गये थे और सितारों के पीछे भागने के बजाय सिर्फ़ नये लोगों के साथ काम करने के लिए उन्हें नीचा दिखाया गया था। और वही लोग, अब लोग नेपोटिज़्म का कार्ड खेल रहे हैं? यह नहीं कहूंगी कि सोचो और बोलो। बस गूगल करके ट्वीट करो।

    पूजा ने कंगना रनोट को लेकर कहा- उनमें बहुत टैलेंट है। अगर ऐसा नहीं होता तो विशेष फ़िल्म्स उन्हें गैंगस्टर से लॉन्च नहीं करता। ठीक है, वो अनुराग बसु की खोज थीं, लेकिन विशेष फ़िल्म्स ने उनके विज़न को समझा और फ़िल्म में इनवेस्ट किया। यह कोई छोटी बात नहीं है। कंगना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

    पूजा ने सड़क 2 का उदाहरण देते हुए कहा कि सड़क 2 से एक बिल्कुल नये टैलेंट सुनील जीत को मौक़ा दिया जा रहा है, जो चंड़ीगढ़ के म्यूज़िक टीचर हैं और आंखों में सपने, हारमोनियम और ख़ूबसूरत गाना इश्क़ कमाल लेकर बिना किसी एपॉइंटमेंट के सीधे हमारे ऑफ़िस आये थे।

    यह गाना पहली बार सुनते ही मेरे पिता ने फ़िल्म में शामिल कर लिया। तो यह नेपोटिज़्म शब्द से किसी और को ज़लील करने की कोशिश करो दोस्तों। जिन लोगों को हमने फ़िल्मों में मौक़ा दिया है, वो जानते हैं कि हम किस बात के लिए जाने जाते हैं। अगर वो भूल गये हैं तो यह दुखदायी है। 

    बता दें कि सड़क 2 से महेश भट्ट कई साल बाद निर्देशन में लौटे हैं। फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल्स में हैं। संजय दत्त और पूजा भट्ट भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे, जो सड़क की लीड कास्ट में शामिल थे। फ़िल्म डिज़्मी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।