Pooja Batra ने गुपचुप तरीके से की इस बॉलीवुड एक्टर से शादी, शेयर की ये तस्वीर
Pooja Batra Secretly Marries पूजा बद्रा ने अपनी शादी की खबर से सबको चौंका दिया है। इस खबर की पुष्टि पूजा की बेस्ट फ्रेंड और कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्रियों का गुपचुप शादी करना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री आरती छाबड़िया ने अचानक शादी कर सबकों चौंका दिया और अब एक्ट्रेस पूजा बद्रा ने अपनी शादी की खबर से सबको चौंका दिया है। इस खबर की पुष्टि पूजा की बेस्ट फ्रेंड और कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने की है।
एक मीडिया हाऊस से बात करते हुए कश्मीरा ने कहा, 'मैं दुआ करती हूं कि पूजा को दुनिया की सारी खुशियां मिलें। अगर इस दुनिया में किसी को खुश रहने का हक है तो वो पूजा है। दोनों उसकी शादी से बहुत खुश हूं। नवाब का हमारे परिवार में स्वागत है।
View this post on Instagram
Stars can’t shine without darkness ⭐️⭐️❤️🦋🦂🎩📸 by @buntyprashantstudio_official
आपको बता दें कि पूजा बत्रा ने बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शादी की है। दोनों को शादी से पहले भी अक्सर साथ देखा जाता था। शादी के बाद नवाब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो दोनों ने सिर्फ हाथ नजर आ रहे हैं। पूजा के हाथ में सिर्फ चूड़ा नजर आ आर है और नवाब के हाथ में अंगूठी। इसके बाद दोनों ने साथ में कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पूजा गोविंदा और अनिल कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि पूजा का सफर बहुत लंबा नहीं चला और बहुत कम समय में उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बना ली। लेकिन अब अचानक शादी करके वो फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि पूजा बत्रा ने साल 2002 में ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू एस अहलूवालिया से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि कुछ सालों बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां होने लगीं। और साल 2011 में पूजा ने तलाक ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।