Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ponniyin Selvan 1: 500 करोड़ में बनी है एश्वर्या राय की 'पोन्नियन सेल्वन', फिल्म से पहले टीजर ने ही मचा दिया है हाहाकार

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 02:08 PM (IST)

    Ponniyin Selvan 1 Budget निर्देशक मणि रत्नम की बहुप्रतिक्षित फिल्म पोन्नियन सेल्वन- 1 अपने टीजर रिलीज के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को भारत की अब तक की सबसे बढ़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है।

    Hero Image
    Directed by Mani Ratnam Ponniyin Selvan Budget

    नई दिल्ली, जेएनएन। डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मोस्ट अवेटेड और मेगा फिल्म पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। फिल्म की कास्ट से लेकर कहानी, ग्राफिक्स और बजट हर चीज पर चर्चा चल रही है। कुछ तो इसे एसएस राजामौली की बहुबली की टक्कर का बता रहे हैं तो कुछ इसके रिकॉर्ड तोड़ने की कल्पना कर रहे हैं। पोन्नियन सेल्वन को लेकर कहा जा रहा है कि ये पीरियोडिक फिल्म्स के मामले में भारत की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। मणि रत्नम के इस मास्टर पीस का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोन्नियन सेल्वन के टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म की कहानी को लेकर एक बात साफ हो गई है कि यह 10वीं शताब्दी के चोल वंश के साम्रज्य की कहानी है। जो राजा की कुर्सी को लेकर राजनीति और संघर्ष को बयां करती है। टीजर में बड़े-बड़े पानी के जहाज, हाथी-घोड़े और महलों को बेहद ही भव्य तरीके से दिखाया गया है, जो प्रभास की बहुबली की याद ताजा कर देती है।

    इनके अलावा टीजर में एक और बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचने का काम किया है और वह है फिल्म की अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन और तृषा कृष्णन का महारानी लुक। टीजर में दोनों का अंदाज और लुक में काफी डिटेलिंग देखने को मिल रही है। जिसने फिल्म के लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

    पोन्नियन सेल्वन में ऐश्वर्या राय बच्चन , तृषा कृष्णन, विक्रम, जयराम रवि, कार्थी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। जिसके पहले पार्ट यानी पीएस-1 को इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner