Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaika Arora Father Death: सुसाइड या हादसा? मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत पर मुंबई पुलिस का पहला बयान

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 02:52 PM (IST)

    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल अरोड़ा के निधन की खबर ने पूरे अरोड़ा परिवार को सदमे में ला दिया है। अपने पिता की डेथ की जानकारी मिलते ही मलाइका जल्दबाजी में और रोते हुए पिता के घर पहुंचीं। इस दौरान अमृता अरोड़ा के चेहरे पर भी दुख साफ नजर आ रहा था। वहीं अब इस मामले में मुंबई पुलिस का पहला बयान सामने आ गया है।

    Hero Image
    मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन पर मुंबई पुलिस का पहला बयान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Malaika Arora Father Death: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन इस वक्त मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी खबर बनकर सामने आई है। उनके पिता के घर की छत से कूदकर जान देने की बात सामने आई। घटना बुधवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। वहीं, अनिल अरोड़ा की मौत हादसा है या वाकई में सुसाइड, इस पर मुंबई पुलिस का पहला बयान सामने आ चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठे फ्लोर पर रहते थे मलाइका के पिता

    राज तिलक रोशन, मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''अनिल मेहता (अरोड़ा) ने की बॉडी मिली है। वह छठे फ्लोर पर रहते थे। हम डिटेल में इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं, हमारी टीम यहां मौजूद है। हम सभी एंगल से डिटेल में इन्वेस्टिगेट कर रहे हैं। हमारी टीम और फॉरेंसिक टीम यहां मौजूद है...शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम सभी डिटेल पर काम कर रहे हैं...प्रथम दृष्टया में यह मामला सुसाइड का लग रहा है, हम आगे की जांच कर रहे हैं।''

    सुसाइड का क्या है कारण?

    एएनआई में आई खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण यह क्लियर नहीं हो पाया है कि सुसाइड की वजह क्या रही होगी।

    #WATCH | DCP Zone 9, Raj Tilak Roshan says, "Body of one Anil Mehta was found. He resided on the 6th floor. We are carrying out further investigation and our team is here. We are investigating all angles in detail. Our teams are here, forensic teams are here as well...Body is… https://t.co/KiCoOmjZQ8 pic.twitter.com/PsYhjUwSCt

    सांत्वना देने पहुंचा खान परिवार

    बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर मिलते ही खान परिवार तुरंत वहां पहुंच गया। मलाइका के पिता के घर पर अरबाज खान, सोहेल खान, सलीम खान, अलवीरा और सलमा खान को देखा गया।

    यह भी पढ़ें: Malaika Arora Father Death: बदहवास हाल में पिता के घर पहुंचीं मलाइका, दुख की घड़ी में साथ खड़े हुए अर्जुन कपूर