Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसे डिलीट करो...' Amaal Malik के Kartik Aaryan और Sushant Singh पर दिए इंटरव्यू के बाद होस्ट को मिली धमकियां

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 06:27 PM (IST)

    सिंगर और कम्पोजर अमाल मलिक के पॉडकास्ट एपिसोड ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में विवाद खड़ा कर दिया है। पॉडकास्ट में अमाल ने लोकप्रिय अभिनेता कार्तिक आर्यन के खिलाफ लगाए गए नेगेटिव पीआर कैंपेन पर अपने विचार व्यक्त किए। अमाल ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह कार्तिक को भी इंडस्ट्री में नीचा दिखाया गया और वो पावर प्ले का शिकार हुए।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन और सुशांत सिंह राजपूत (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर अमाल मलिक ने बीते दिनों एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन को सुशांत सिंह की तरह टारगेट किया जा रहा है। अमाल ने कहा था कि साल 2020 में सुसाइड से पहले सुशांत पर काफी ज्यादा प्रेशर था और बड़े-बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर उन्हें टारगेट कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होस्ट को मिल रहे धमकी भरे कॉल

    इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के डार्क साइड को लेकर भी बात की और मेंटल हेल्थ को लेकर भी अपनी राय रखी। अब इस शो के होस्ट गौरव ठाकुर ने एक चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया है। गौरव मिर्ची पॉडकास्ट करते हैं। एंकर ने बताया कि इस इंटरव्यू के बाद से उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं कि मैं उस वीडियो को डिलीट कर दूं। गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए गौरव ने इसके बारे में बताया और कहा कि वो ये वीडियो तो बिल्कुल भी डिलीट नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'कार्तिक के साथ भी सुशांत जैसा बर्ताव...' Kartik Aaryan को लेकर अमाल मलिक ने किया हैरान करने वाला दावा

    पोस्ट के जरिए एंकर ने बयां की घटना

    उन्होंने लिखा, "पूरी बातचीत बिना स्क्रिप्ट के और अचानक हुई थी। जिनका भी नाम लिया गया या जो भी बयान दिया गया सबकुछ वास्तविक था। कुछ भी पहले से तय या प्लान नहीं था। यह कार्तिक आर्यन या उनकी टीम द्वारा कोई पीआर मूव नहीं है। पॉडकास्ट को हटाया नहीं जाएगा। यह एकदम रॉ, रियल और अनफ़िल्टर्ड है जिस तरह से ईमानदार बातचीत होनी चाहिए।"

    गौरव ने आगे कहा कि एक मीडिया प्रोफेशनल होने के नाते वह एक सिद्धांत पर कायम हैं कि उनके पॉडकास्ट पर हमेशा सच बोला जाएगा, चाहे वह कितना भी असहज क्यों न हो। उन्होंने अमाल और कार्तिक के प्रशंसकों को उनके जबरदस्त समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया।

    अमाल मलिक ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा था?

    अमाल ने कहा कि कार्तिक आर्यन के साथ भी ऐसी ही चीजें हो रही हैं। चाहे प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से। उन्होंने बताया कि चंदू चैंपियन अभिनेता ने भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना किया, लेकिन अपने माता-पिता के सपोर्ट और मार्गदर्शन की बदौलत उन्होंने अपने चेहरे पर मुस्कान और डांस के माध्यम से उन पर विजय प्राप्त की।

    अमाल ने कहा, "वह भी एक न्यूकमर है। वो अपना काम कर रहा है। लेकिन उसको भी हटाने की फिराक में 100 लोग लगे हुए हैं। पावरप्ले करते हैं बड़े-बड़े निर्माता, निर्देशक, अभिनेता।"

    यह भी पढ़ें: विदेश के सब्जी मंडी में गए Kartik Aaryan, सड़क पर करवाया शेव और मेकअप, अपकमिंग फिल्म की BTS फोटोज वायरल