Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विवेक ने धरे इतने रूप, तड़के उठ जाया करते थे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Mar 2019 08:40 AM (IST)

    विवेक ओबेरॉय ने अपने आपको इस पात्र के अनुसार इतना ढाल लिया था कि जब कैमरा ऑन नहीं होता था तब भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही हावभाव रखते थेl जिसके चलते पूरी यूनिट उनके इस समर्पण की कायल थी l

    Hero Image
    तस्वीरें: पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विवेक ने धरे इतने रूप, तड़के उठ जाया करते थे

    मुंबईl फिल्म अभिनेता विवेक आनंद ओबरॉय जल्द फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में नजर आएंगेl इस फिल्म में विवेक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग-अलग जीवन सफ़र को दर्शाया है, जिसके लिए कई सारे लुक लिए हैं l इन अवतारों में एक आम आदमी का संघर्ष और जुनून शामिल हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नरेंद्र दामोदरदास मोदी से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी हैl जानकारी के मुताबिक ’विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेट अप में आने के लिए सुबह ढ़ाई बजे उठ जाया करते थे और 7 से 8 घंटे तक उनका लगातार मेकअप होता थाl जिसके बाद वह सेट पर शूट करने के लिए रेडी होकर पहुंच जाते थेl प्रोस्थेटिक मेकअप होने के चलते विवेक ओबेरॉय इस दौरान मात्र लिक्विड डायट पर ही होते थेl

    इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने के लिए विवेक ओबेरॉय ने अपने आपको इस पात्र के अनुसार इतना ढाल लिया था कि जब कैमरा ऑन नहीं होता था तब भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही हावभाव रखते थेl जिसके चलते पूरी यूनिट उनके इस समर्पण की कायल थी l

    इस बारे में बताते हुए फिल्म निर्माता संदीप सिंह कहते हैं,’इस भूमिका को निभाने के लिए मुझे माहिर अभिनेता चाहिए थाl विवेक ओबरॉय ने कंपनी फिल्म से डेब्यू किया था और इतना ही नहीं उन्होंने साथिया जैसी फिल्म भी उसी वर्ष की थीl मैं एक ऐसा कलाकार चाहता था जो कि अपने जीवन का एक वर्ष दे सकेl इस फिल्म में 1957 से लेकर 2019 तक को दर्शाया गया हैl जब कोई कलाकार इस भूमिका के लिए इतना समर्पण दिखा रहा हैl तब पूरा यूनिटी भी इसी प्रकार समर्पित होकर काम कर रहा थाl फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल 2019 को रिलीज हो रही हैl इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया हैl

    यह भी पढ़ें: Box Office: अजय देवगन ने किया 150 करोड़ का टोटल धमाल, लुका छुपी भी सैकड़े की तैयारी में