Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Song: फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का गीत ''सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा'' सुनिए

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 23 Mar 2019 05:49 PM (IST)

    Pm Narendra Modi बायोपिक फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    Song: फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का गीत ''सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा'' सुनिए

    मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ''पीएम नरेंद्र मोदी'' का गाना सौगंध मुझे इस मिट्टी की को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में नरेंद्र मोदी जी के जीवन काल में आई विभिन्न और विपरीत परिस्थितियों को दर्शाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के प्रति समर्पण और कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति को भी दर्शाया गया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह और शशि सुमन ने अपनी सुरमई आवाज दी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर पीएम नरेंद्र मोदी नामक फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है जिसमें नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ऑबेरॉय नजर आएंगे। रही है। फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर को लेकर भी विवाद हुआ था। मशहूर गीतकार और फिल्म लेखक जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक खुलासा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime minister of India Narendra Modi पर बन रही फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में उन्होंने कोई भी गाना नहीं लिखा है और इस फिल्म के पोस्टर में उनका नाम बतौर गीतकार देखने के बाद वह सदमे में हैl अब निर्माता संदीप सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने उनके पहले के लिखे गानों का उपयोग इस फिल्म में किया है। इसके चलते उन्होंने जावेद अख्तर और समीर को क्रेडिट दिया है।