पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड का खास ट्रिब्यूट, 'वंदनीय है देश मेरा' गाना हुआ रिलीज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। सिंगर शंकर महादेवन और गीतकार प्रसून जोशी ने मिलकर वंदनीय है देश मेरा गाना पीएम मोदी को डेडीकेट किया। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस 3 मिनट 35 सेकंड के गाने को कई जगह पसंद किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर, 2025 को 75 साल के हो गए। उनके इस विशेष दिन को भारत में एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी को खास अंदाज में बधाई संदेश भेजे। वहीं पॉपुलर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन ने प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी के साथ मिलकर भारत के प्रधानमंत्री के लिए 'वंदनीय है देश मेरा' (Vandaniya Hai Desh Mera) नाम से एक गाना ट्रिब्यूट किया।
टी सीरीज ने अपने चैनल पर अपलोड किया वीडियो
3 मिनट 35 सेकंड का यह गीत प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण,समर्पण और नेतृत्व को खूबसूरती से दर्शाता है। यह देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पूरी तरह से प्रतिध्वनित करता है। इस देशभक्ति गीत को शंकर महादेवन ने कंपोज किया और गाया है। वहीं इसके बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं। म्यूजिक अरेंजमेंट सौमिल श्रृंगारपुरे ने किया है, जबकि रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग का काम लंबोदरा स्टूडियो के अमेय मटेगांवकर ने किया है। वीडियो को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें- जब नरेन्द्र मोदी ने भरी थी मनाली में पैराग्लाइडिंग उड़ान, पायलट ने बताया रोमांचकारी सफर का कैसा रहा था अनुभव
बैकग्राउंड में चलाए गए पीएम मोदी के सीन्स
संगीत वीडियो की शुरुआत लहराते तिरंगे झंडे और बैकग्राउंड में पहाड़ों के मनोरम दृश्य के साथ होती है। साथ में एक नोर बड़ी खूबसूरती के साथ नाच रहा है। इसमें कहा गया है, "आज किसी नए नील गगन पर फिर से सूर्य सजाया है, युगों-युगों बाद देश का संविधान लहराया है।" कुछ सीन्स में पीएम मोदी की क्लिप्स भी चलाई गई हैं जिसमें वो झंडा फहराते, आरती करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इसमें राम मंदिर, ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां भी देखने मिल रही हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को किया विश
वहीं आलिया भट्ट से लेकर सोनू सूद, अनुपम खेर,कंगना रनौत, रितेश देशमुख जैसे कई सेलेब्स ने इंस्टा पोस्ट के जरिए पीएम मोदी को बधाई दी। अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को बर्थडे विश किया और उनकी लंबी उम्र, अच्छी सेहत की दुआएं भी मांगी। इसके अलावा मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के वाशिंगटन के प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।