PK Sequel में आमिर खान नहीं रणबीर कपूर निभाएंगे अहम भूमिका, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने की घोषणा
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा है कि रणबीर कपूर फिल्म के अगले भाग में अहम भूमिका निभा सकते हैंl विधु विनोद चोपड़ा ने यह भी कहा कि यह फिल्म तब शुरू होगी जब लेखक इस बारे में लिखना शुरू करेंगेl

नई दिल्ली, जेएनएनl हालिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की फिल्म 'पीके' के सीक्वल में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगेl फिल्म अभिनेता आमिर खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'पीके' एक लोकप्रिय फिल्म थीl इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ थाl इस फिल्म में यह दर्शाया गया था कि पीके बने आमिर खान धरती पर वापस आ जाते हैं और फिल्म के अंत में रणबीर कपूर को बतौर एलियन दिखाया गया है, जो कि धरती पर पहली बार आते हैंl इसके चलते सभी लोग जिज्ञासू हो गए थे कि फिल्म का अगला भाग कब आएगाl
अब इस बारे में बताते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा है कि रणबीर कपूर फिल्म के अगले भाग में अहम भूमिका निभा सकते हैंl विधु विनोद चोपड़ा ने यह भी कहा कि यह फिल्म तब शुरू होगी, जब लेखक इस बारे में लिखना शुरू करेंगेl विधु विनोद चोपड़ा ने मिडडे को बताया, 'हम सीक्वल बनाएंगेl हमने रणबीर कपूर को पृथ्वी पर लैंड होते हुए दिखाया थाl इसके चलते फिल्म की कहानी कही जा सकती है लेकिन अभिजात ने अभी तक कहानी लिखी नहीं हैl जिस दिन वो कहानी लिखेंगे, उस दिन हम बनाएंगेl'
विधु विनोद चोपड़ा ने आगे कहा, 'हम पैसा कमाने के लिए व्यापार में नहीं हैl हम सिनेमा बनाने के व्यापार में हैं, अगर पैसा कमाना हमारा लक्ष्य होता तो हम 6-7 मुन्ना भाई और दो या तीन पीके बना चुके होतेl हमारे लिए खुशी कुछ करोड़ से ज्यादा मायने रखती हैl' रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैंl इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका हैl इसके अलावा वह फिल्म 'शमशेरा' में भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
View this post on Instagram
आमिर खान की इस फिल्म पर हिंदू धर्म को अपमानित करने के आरोप लगे थेl इसके चलते उनकी फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की गई थीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।