Pitchers Season 2 trailer: पिचर्स सीजन 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज, उत्साहित फैंस को आई जीतू भाइया की याद
Pitchers Season 2 trailer मेकर्स ने टीवीएफ के सबसे पसंदीदा वेब सीरीज पिचर्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में सक्सेस और फेलियर को काफी बैंलेस रूप से दर्शकों के आगे पेश किया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Pitchers Season 2 trailer: हाल ही में टीवीएफ ने सात सालों बाद अपने वेब शो पिचर्स के दूसरे सीजन का एलान किया था। अब सोमवार को मेकर्स ने शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
पिचर्स के दूसरे सीजन के ट्रेलर को ज़ी5 के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। ट्रेलर में तीन दोस्त अपने व्यापार में सक्सेस और फेलियर को लेकर संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं और अपनी कंपनी के कर्मचारियों को मोटिवेट कर रहे हैं, जबकि अन्या पार्टनर एक-दूसरे को लगातार कंपनी के खस्ता हाल बता रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में सक्से और फेलियर को परफेक्ट बैंलेस कर दर्शकों को सामने पेश किया है और लोग इस बार ट्रेलर में जीतू भाइय उर्फ जितेंद्र कुमार को काफी मिस कर रहे हैं।
यह देखें ट्रेलर
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार पिचर्स के निर्माता ने कहा, हम सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है। मैं फैंस द्वारा शो को मिल रहे प्यार के लिए आभारी हूं। हमने इस बार शो में भारतीय लोगों की महत्वाकांक्षा की कहानी को दिखाने की कोशिश की है और हम इसे हर किसी के देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
देश की बदलती तस्वीर दिखाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार पिचर्स के दूसरे सीजन में के जरिए इस बदलते हुए वक्त में देश की कहानी को बताने की कोशिश को है, जोकि न्यू उद्योग शुरू करने वाले पर आधारित हो सकती है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस सीजन में पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। दूसरे सीजन में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी, गोपाल दत्त के साथ रिद्धि डोगरा, सिकंदर खेर और आशीष विद्यार्थी भी नजर आने वाले हैं।
ऐसी थी पहले सीजन की कहानी
आपको बता दें कि द वायरल फीवर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ये वेब शो साल 2015 में रिलीज हुथा था और इसको दर्शकों से खूब पसंद किया था। पिचर्स के पहले सीजन का कहानी चार व्यवसायियों पर बेस्ड है, जो अपना व्यापार स्थापित करने के लिए अपनी-अपनी नौकरियों छोड़ देते हैं और इस दौरान उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पहले सीजन में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन और जितेंद्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इस दिन स्ट्रीम होगा पिचर्स सीजन 2
जानकारी के अनुसार पिचर्स के दूसरे सीजन का निर्देशन इमैच्योर, हॉस्टल डेज जैसे शोज का निर्देशन करने वाले वैभव बुंधू कर रहे हैं। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई की खबर की मानें तो पिचर्स का नया सीजन इस साल क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।