'पिंक' फेम अनिरुद्ध रॉय चौधरी की 'लॉस्ट' में नजर आएंगी पिया बाजपेई, कोलकाता में शुरू हुई शूटिंग
पिया बाजपेई अब पिंक फेम अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। पिया ने कोलकाता में फिल्म लॉस्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में पिया के साथ एक्टर राहुल खन्ना और तुषार पांडे के साथ नजर आएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस पिया बाजपेई साउथ और लाल रंग और मिर्जा जूलियट जैसी हिंदी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकीं हैं। पिया अब पिंक फेम अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। पिया ने कोलकाता में फिल्म 'लॉस्ट' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में पिया के साथ एक्टर राहुल खन्ना और तुषार पांडे के साथ नजर आएंगे।
फिल्म को लेकर पिया काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से लॉस्ट जैसी फिल्म करने की सोच रही थी, इसमें एक अद्भुत कहानी और एक अच्छा सेट अप है। मैंने अपनी पिछली फिल्मों में बहुत सी नई चीजें करने की कोशिश की थी लेकिन यह वह फिल्म थी जिसे करने का मेरा मन करता है। ”
View this post on Instagram
पिया ने आगे कहा,'मेरे निर्देशक अनिरुद्ध सर (टोनी दा) एक बहुत ही पेशेवर और शांत व्यक्ति हैं। जिस तरह से वह आपको सीन को समझाते हैं वो काबिले तारीफ है। जब से उन्होंने पिंक का निर्देशन किया, तब से मैं उनके साथ काम करना चाह रही हूं'।
कोलकाता में शूटिंग के बारे में बात करते हुए, पिया ने शेयर किया, 'मुझे स्क्रिप्ट सुनाते समय जिस तरह से कोलकाता के बारे में बताया गया, वह मुझे बहुत पसंद आया। इस शहर का अपना चरित्र है जिसने मुझे इसकी ओर खींचा। चूंकि, कोलकाता मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है और मैं भी उन्हें प्यार करता हूं।'
View this post on Instagram
बता दें कि लॉस्ट एक दिलचस्प थ्रिलर कहानी है और नमः पिक्चर्स और ज़ी स्टूडियो द्वारा समर्थित है। ये फिल्म अगले साल मतलब 2022 को रिलीज होगी हालांकि इसके रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
पिया बाजपेई पर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। पिया ने सोशस मीडिया पर अपने पीड़िता भाई के लिए हॉल्पिटल में बेड और वेंटिलेटर के मदद मांगी पर कोई कुछ कर पाता उससे पहले ही पिया के भाई का निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।