Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Kaushal ने बताया कब हुआ था उन्हें पहला प्यार, लाइफ पार्टनर को लेकर कही दिल की बात

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 07:46 AM (IST)

    सनी कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके साथ तापसी और विक्रांत भी लीड रोल में नजर आए हैं। हाल ही में सनी ने एक खास बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी लाइफ पार्टनर में कौन सी तीन चीजें देखना चाहते हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता सनी कौशल (Photo Credit: Instagram)

    दीपेश पांडेय, मुंबई। फिल्म 'शिद्दत' में प्यार के लिए जान देने वाले आशिक की भूमिका के बाद अभिनेता सनी कौशल फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में जान लेने वाले आशिक की भूमिका में दिखे हैं। सनी से प्यार, रोमांस और रिश्तों पर आधारित कुछ सवालों के फटाफट जवाब।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार में जरूरी तीन चीजें?

    एक-दूसरे के लिए सम्मान, ईमानदारी, प्रतिबद्धता।

    यह भी पढ़ें: 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में Sunny Kaushal को देख भाभी Katrina Kaif हुईं हैरान, कहा- 'कभी परेशान नहीं करूंगी'

    पहला प्यार कब हुआ था?

    प्यार या यूं कहें कि किसी के प्रति पहली बार आकर्षित स्कूल में हुआ था, अब तो उसका नाम भी याद नहीं है।

    Photo Credit: Sunny Kaushal/Instagram

    तीन चीजें, जो जीवनसाथी में देखना पसंद करेंगे?

    एक-दूसरे से बेहद प्यार, मेरे परिवार को वो पसंद आए और परिपक्वता के साथ हमारा सोच मिलना चाहिए।

    रिलेशनशिप में सबसे बड़ी खतरे की घंटी क्या है?

    जब आप एक-दूसरे का सम्मान करना बंद कर दें। बाकी झगड़े तो हर रिलेशनशिप में होते रहते हैं।

    शादी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात?

    कोई भी रिश्ता हो, ईमानदारी व सच्चाई सबसे अहम है।

    पसंदीदा रोमांटिक फिल्म?

    'दिल तो पागल है मेरी' पसंदीदा रोमांटिक फिल्म है।

    Photo Credit: Sunny Kaushal/Instagram

    वह गाना जो अपने प्यार के लिए गाना चाहेंगे?

    गुरदास मान साहब का एक पंजाबी गाना है 'सजणा वे सजणा....'।

    पहला वेतन?

    एक्टिंग में पहली कमाई चार्ल्स महल नामक एक नाटक से हुई थी। उसके मैंने चार शो किए थे। हर शो के दो सौ रुपये मिले यानी पहली कमाई कुल आठ सौ रुपये थी।

    पहला ऑडिशन और उसका परिणाम?

    पहला ऑडिशन एक शैंपू के विज्ञापन के लिए दिया था, तब मैं नया-नया एक्टिंग स्कूल से निकला था। उस ऑडिशन में विफल रहा था। कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि तुम्हें एक्टिंग आती है? जाओ, वापस सीख कर आओ।

    बता दें कि सनी कौशल स्टारर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' 9 अगस्त को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Review: फिर क्यों आई हसीन दिलरुबा? फिल्म देखने से पहले फौरन पढ़ लें रिव्यू