Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movies On OTT: एंटरटेन से भरपूर होगा वीकेंड, 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से लेकर 'घुड़चड़ी' तक देख डालें ये फिल्में

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 04:26 PM (IST)

    सिनेमाघरों में इस समय कई फिल्में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर भी कई नई फिल्मों ने आज 9 अगस्त को दस्तक दी है। आने वाले वीकेंड पर दर्शकों को एंटरटेन का भरपूर डोज मिलने वाला है। अगर आप भी फिल्म लवर्स है और बाहर न जाकर घर पर ही मूवीज देखने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में।

    Hero Image
    इस वीकेंड ओटीटी पर देखें ये फिल्में (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त के महीने में अभी तक दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ मूवी जल्द ही थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं। हालांकि, उनके रिलीज होने में अभी समय है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड पर कुछ इंटरेस्टिंग देखने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर घर बैठकर आसानी से देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में चंदू चैंपियन से लेकर फिर आई हसीन दिलरुबा समेत कई मूवीज शामिल हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

    यह भी पढ़ें: 'मिर्जापुर 3' के बोनस एपिसोड में इस किरदार की हो रही है वापसी, Ali Fazal ने बताया कब से शुरू होगा शो

    चंदू चैंपियन (Chandu Champion)

    कबीर खान के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन स्टारर 'चंदू चैंपियन' मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, जिसमें अभिनेता ने उन्हीं का किरदार निभाया है। बता दें कि मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

    Photo Credit: Prime Video/Instagram

    ऐसे में अगर आप स्पोर्ट्स एक्शन मूवी देखना चाहते हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस मूवी को रेंट फ्री कर दिया गया है।

    फिर आई हसीन दिलरुबा (Phir Aayi Haseen Dilruba)

    जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो आज 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ऐसे में इस वीकेंड पर थ्रिलर रोमांटिक फिल्म को भी एन्जॉय किया जा सकता है।

    Photo Credit: Vikrant Massey/Instagram

    घुड़चड़ी (Ghudchadi)

    बिनॉय गांधी के निर्देशन में बनी 'घुड़चड़ी' ने भी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। 'घुड़चड़ी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

    Photo Credit: Sanjay Dutt/Instagram

    ब्लडी इश्क (Bloody Ishq)

    विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी अविका गौर स्टारर फिल्म 'ब्लडी इश्क' ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक दी है।

    यह भी पढ़ें: स्पेस में किन चुनौतियों का सामना कर रही हैं सुनीता विलियम्स? इन फिल्मों में दिखती है झलक