Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mehreen Pirzada ने भाव्या बिश्नोई के साथ तोड़ी सगाई, अनुष्का शर्मा के साथ 'फिल्लौरी' में आई थी नजर

    मेहरीन पीरजादा गुरफतेह पीरजादा की बहन है जो कि जल्द संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ डेब्यू करने वाले हैंl उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी हैl उन्होंने परिवार का आधिकारिक बयान जारी किया हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    मेहरीन पीरजादा ने भाव्या बिश्नोई के साथ सगाई तोड़ दी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'फिल्लौरी' में काम कर चुकी मेहरीन पीरजादा ने भाव्या बिश्नोई के साथ अपनी सगाई तोड़ दी हैl उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी हैl इसके साथ ही उन्होंने एक ऑफिशल स्टेटमेंट भी जारी किया हैl अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांज की फिल्म 'फिल्लौरी' में अनु की भूमिका में नजर आई थीl अब उन्होंने भाव्या बिश्नोई के साथ अपनी सगाई तोड़ दी हैl उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहरीन पीरजादा गुरफतेह पीरजादा की बहन है जो कि जल्द संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ डेब्यू करने वाले हैंl उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी हैl उन्होंने परिवार का आधिकारिक बयान जारी किया हैl मेहरीन पीरजादा ने अपने वक्तव्य में कहा है, 'भाव्या बिश्नोई और मैंने निर्णय लिया है कि हम अपनी सगाई तोड़ देंगे और हम शादी नहीं करेंगेl हमने यह निर्णय आपसी सहमति से लिया हैl मैं यह कहना चाहती हूं कि भाव्या बिश्नोई के साथ अब मेरा कोई संबंध नहीं है, ना ही उनके परिवार वालों या दोस्तों से हैl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by south celebrities (@southcelebrities)

    मेहरीन ने यह भी लिखा है, 'एक यहीं स्टेटमेंट हैl इस मामले में लोग मेरी बात को समझेंगे और मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे क्योंकि यह निजी मामला हैl मैं काम करना जारी रखूंगीl' भाव्या बिश्नोई ने मेहरीन पीरजादा को मालदीव के दौरान प्रपोज किया थाl उन्होंने मेहरीन के लिए शानदार अंडर वाटर सरप्राइज रखा थाl इसके बाद दोनों ने जयपुर में सगाई कर ली थीl मेहरीन और भाव्या की कई तस्वीरें वायरल हुई थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Haashtag Cinema (@haashtagcinema)

    मेहरीन जल्द फिल्म F3 में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा वेंकटेश, वरुण तेज और तमन्ना भाटिया की अहम भूमिका होगी। हाल ही में आमिर खान ने भी किरण राव के साथ शादी तोड़ने का निर्णय लिया हैl दोनों ने इस बारे में एक वक्तव्य भी शेयर किया हैl