Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायल रोहतगी ने कंगना रनोट पर फिर साधा निशाना, 'धाकड़' के प्रीमियर पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 07:16 AM (IST)

    Payal Rohatgi slams Kangana Ranaut कंगना रनोट फिल्म एक्ट्रेस हैl उनकी फिल्म धाकड़ हाल ही में रिलीज हुई हैl अब कंगना रनोट पर पायल रोहतगी ने धाकड़ के प्री ...और पढ़ें

    Hero Image
    Payal Rohatgi exposes Kangana Ranaut: पायल रोहतगी ने कंगना रनोट पर निशाना साधा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Payal Rohatgi slams Kangana Ranaut: पायल रोहतगी ने कंगना रनोट पर एक बार फिर निशाना साधा हैl उन्होंने बताया कि फिल्म धाकड़ के प्रीमियर पर कंगना रनोट ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया थाl दरअसल पायल रोहतगी ने इसके पहले कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ के फ्लॉप होने की कामना की थीl पायल रोहतगी ने कंगना रनोट को रियालिटी शो लॉकअप के विनर चुनने को लेकर भी लताड़ लगाई थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पायल रोहतगी ने गुरुवार को फिल्म धाकड़ के प्रीमियर में भाग लिया थाl इसके पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना रनोट को लताड़ लगाई थी और यह भी इच्छा जताई थी कि यह फिल्म फ्लॉप हो जाएl पायल रोहतगी ने हाल ही में कहा कि वह फिल्म के प्रीमियर में सोहेल मकलाई के कहने पर आई थी जो कि उनके मंगेतर संग्राम सिंह के दोस्त हैंl इस अवसर पर उन्होंने कंगना रनोट से बात करने का भी प्रयास किया लेकिन कंगना उनके साथ बुरा बर्ताव करती नजर आईl

    View this post on Instagram

    A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

    पायल रोहतगी ने इंडिया फोरम से कहा, 'कंगना रनोट गलत इंटरव्यू दे रही थीl इसके माध्यम से वह लॉकअप के विनर को जस्टिफाई करने का प्रयास कर रही थीl मुझे मेरे मन से स्पष्ट होना थाl फिल्म के पीछे कई ऐसे लोग होते हैं जो अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा फिल्म में लगाते हैंl मैं उनके लिए आई थीl सोहेल मकलाई संग्राम सिंह के दोस्त हैंl जब मैंने यह कहा कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो क्योंकि वह रियालिटी शो में मुझे इस्तेमाल कर रही थीl'

    जब पायल रोहतगी से पूछा गया कि क्या फिल्म के प्रीमियर पर उनकी कंगना रनोट से भेंट हुईl इसपर उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे बात करने का प्रयास किया लेकिन वह खुश नहीं थी और मेरे साथ बुरा बर्ताव कर रही थीl' पायल ने इससे पहले प्रीमियर की तस्वीरें शेयर कर लिखा था, 'रंगोली आप एक बहुत अच्छी महिला हैं लेकिन आपकी बहन मुझे देख कर खुश नहीं है, वह सुबक रही हैंl' पायल रोहतगी को लॉक अप के पहले सीजन का फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया थाl इस शो को कंगना रनोट होस्ट कर रही थीl