Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Payal Rohatgi Sangram Singh Haldi Ceremony: पायल और संग्राम की हल्दी की तस्वीरें वायरल, जमकर कर रहे है मस्ती

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 08:38 PM (IST)

    Payal Rohatgi Sangram Singh Haldi Ceremony पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की हल्दी की तस्वीरें वायरल हो रही हैl दोनों 10 जून को शादी करनेवाले हैl अब दोनों की हल्दी की सेरेमनी की फोटो काफी पसंद की जा रही हैl

    Hero Image
    Payal Rohatgi Sangram Singh Haldi Ceremony: पायल रोहतगी की 10 जून को शादी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Payal Rohatgi Sangram Singh Haldi Ceremony: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 10 जुलाई को आगरा के एक होटल में शादी कर रहे हैंl इस बीच 9 जुलाई को दोनों ने होटल में हल्दी और संगीत सेरिमनी मनाईl संग्राम सिंह ने हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'अंतिम रात से पहले हल्दी सेरिमनी की तस्वीरेंl' इसके अलावा उन्होंने कुल 6 तस्वीरें शेयर की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संग्राम सिंह ने हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की है

    पहली तस्वीर में संग्राम सिंह अपनी होने वाली पत्नी और गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी के साथ बैठकर फोटो खिंचाते हुए देखा जा सकता हैl इसकी बाद की फोटो में संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का माथा चूमते और गार्डन में वॉक करते नजर आ रहे हैंl वहीं तीसरी फोटो में दोनों हल्दी सेरिमनी में नजर आ रहे हैंl चौथी फोटो में संग्राम सिंह को हल्दी लगाई जा रही हैl वहीं पांचवी फोटो में पायल रोहतगी और संग्राम सिंह हल्दी सेरिमनी के दौरान मस्ती करते नजर आ रहे हैंl छठवीं फोटो में सभी डांस कर रहे हैं और फोटो खिंचा रहे हैंl दोनों शादी को लेकर काफी उत्साहित हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Moviee’ing Momentss (@movieingmoments)

    View this post on Instagram

    A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

    संग्राम सिंह और पायल रोहतगी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

    संग्राम सिंह और पायल रोहतगी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl दोनों ने अपनी शादी से जुड़ी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैंl दोनों शादी करने के बाद दिल्ली और मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Sangram U Singh🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)

    संग्राम सिंह रेसलर व पायल रोहतगी फिल्म एक्ट्रेस हैं

    संग्राम सिंह रेसलर हैंl वहीं पायल रोहतगी फिल्म एक्ट्रेस हैंl संग्राम सिंह ने कई रियलिटी शो में भी भाग लिया हैl वहीं पायल रोहतगी को हाल ही में लॉकअप सीजन वन में देखा गया थाl इस शो के विजेता को लेकर उनकी कंगना रनोट से लड़ाई भी हो गई थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Sangram U Singh🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)

    View this post on Instagram

    A post shared by Sangram U Singh🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)