Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol विनर पवनदीप राजन की एक्सीडेंट के बाद हुई तीन और सर्जरी, टीम ने दिया सिंगर का हेल्थ अपडेट

    इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। गंभीर चोटों के कारण उनकी कई सर्जरी हुई हैं। टीम के अनुसार पवनदीप की तीन और सर्जरी की गई हैं और उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर का कहना है कि उनकी रिकवरी धीरे-धीरे हो रही है। टीम ने प्रशंसकों से उनकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 10 May 2025 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    पवदनीप राजन का हेल्थ अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन की कार 5 मई को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसके बाद उनकी हालत को नाजुक बताया जा रहा था। सिंगर की टीम ने भी उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया था। एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब अपडेट सामने आया है कि उनकी तीन और सर्जरी की गई। आइए जानते हैं कि अब उनकी हालत कैसी है और उन्हें कितने दिन और अस्पताल में रहना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर दुर्घटना के बाद पवनदीप को कई सर्जरी से गुजरना पड़ा। वर्तमान में वह रिकवर कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें कई फ्रैक्चर और चोटें आई हैं। उनकी टीम ने अब सिंगर की हालिया स्थिति पर अपडेट शेयर किया है। इसके लिए टीम ने इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया।

    टीम ने शेयर किया पवनदीप का हेल्थ अपडेट 

    टीम की ओर से शेयर किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि 'सभी को नमस्कार, पवनदीप की कल 3 और सर्जरी हुई। सुबह-सुबह उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया और 8 घंटे के इलाज के बाद उनके बचे हुए तमाम फ्रैक्चर का ऑपरेशन किया जा चुका है।

    ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 के विनर Pawandeep Rajan का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, हाथ और पैर में हुआ फ्रैक्चर

    हालांकि, उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है और कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रखा जाएगा। डॉक्टर का कहना है कि उपचार और रिकवरी की प्रक्रिया बेहतर ढंग से शुरू हो गई है। ऐसे में हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। आप सभी का दुआओं के लिए धन्यवाद।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि सिंगर की हेल्थ से जुड़ा अपडेट उनकी टीम लगातार इंस्टाग्राम के जरिए दे रही है। इससे पहले पवनदीप की टीम ने स्टोरी के जरिए बताया था कि उन्हें फ्रैक्चर के साथ-साथ कई अन्य चोटें भी आई हैं। आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया कि कल का दिन परिवार और उनके लिए थोड़ा मुश्किल था। पूरा दिन वह दर्द से जूझते रहे। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया और 6 घंटे के बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का ऑपरेशन हुआ। फिलहाल हर कोई उनके स्वस्थ होने की दुआएं करता नजर आ रहा है।

    ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल सीजन-12 के विनर पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल, कैंटर में घुसी कार; गंभीर हालत में नोएडा रेफर