Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Singh: बिना सिंदूर लगाए मंदिर पहुंचीं पवन सिंह की पत्नी तो भड़के लोग, बोले- कोर्ट में मांग भर के जाती हो

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 09:28 AM (IST)

    Pawan Singh wife jyoti पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। पहले वो मंदिर गईं जहां बिना सिंदूर जाने के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो शाम को पार्टी में उन्हें मॉर्डन ड्रेस में देख लोगों का पारा हाई हो गया।

    Hero Image
    Pawan Singh wife jyoti trolled for not putting sindoor while going temple

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी फिल्मों के कारण कम और पर्सनल लाइफ के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहने लग गए हैं। पहली पत्नी के आत्महत्या करने के बाद दूसरी पत्नी ज्योति से भी तलाक लेने के लिए पवन सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि आज कल ज्याति अपनी लाइफ स्टाइल और पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन सिंह की पत्नी ज्योति को देख भड़के लोग

    7 जनवरी को ज्योति ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। तस्वीर वायरल होत ही ज्योति ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। हुआ ये कि वो बिना सिंदूर लगाए ही मंदिर पहुंच गई थीं। तो लोगों ने पूछने शुरू कर दिया कि अभी तो तलाक हुआ भी नहीं हुआ है तो अभी से सिंदूर लगाना छोड़ दिया? तो किसी ने लिखा कि मैम जब कोर्ट जाती हो तब तो मांग भर सिंदूर लगाती हो, वहां लोगों की हमदर्दी चाहिए होती है।

    पोस्ट के साथ कैप्शन में ज्योति सिंह ने लिखा- आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर बाबा विश्वनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए...

    सिंदूर ना लगाने पर हुईं ट्रोल

    इस मंदिर वाली तस्वीर के बाद सामने आई ज्योति सिंह की पार्टी करती हुई तस्वीरें। पवन सिंह की पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ जमकर बर्थडे की पार्टी की। तस्वीरों में उनका मॉडर्न लुक देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।  ब्लैक कलर के आउटफिट में केक काटती नजर आ रही ज्योति काफी खुश भी दिखाई दे रही थीं।  

    तलाक का चल रहा केस

    पवन की वाइफ की अस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने नाराज होते हुए लिखा- 'मैं पवन सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन आपसे काफी नाराज हूं, बर्थडे मना रही थी तो अपने पति को भी बुला लेती, ऐसे सिर्फ दोस्तों के साथ क्यों मना रही है? तो ज्यातार लोग उनसे पवन सिंह को तलाक ना देने की गुहार लगा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Nomination: आखिर किसे नॉमिनेट करेंगी फराह खान? इस शॉकिंग ट्विस्ट के साथ होगा इस हफ्ते का नॉमिनेशन

    Bigg Boss 16 Elimination: सलमान खान का शो छोड़ जाएगा सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट, नाम सुन खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

    comedy show banner
    comedy show banner