'मेरा अबॉर्शन कराया...' पवन सिंह की बीवी ने लगाया उन पर टॉर्चर करने का आरोप, एक्टर की कहानी में नया ट्विस्ट
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच पारिवारिक कलह चल रही है जो अब दुनिया के सामने आ चुकी है। हाल ही में ज्योति ने लखनऊ पहुंचकर पवन सिंह से मुलाकात करने की कोशिश की थी और आरोप लगाया कि एक्टर ने उनसे मुलाकात करने के लिए मना कर दिया। ज्योति ने उन पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए।
-1759998118818.webp)
पवन सिंह के साथ उनकी पत्नी ज्योति (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह काफी लंबे समय से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। 8 अक्टूबर को दोनों ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी और एक-दूसरे पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए।
ज्योति ने किए हैरान करने वाले दावे
मुंबई में मीडिया से बात करते हुए, ज्योति सिंह ने अपनी शादी के बारे में परेशान करने वाले दावे किए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कई बार गर्भपात की गोलियां दी गईं और भावनात्मक व शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Bhadohi News: आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर घराती-बारातियों में मारपीट, 12 घायल
नींद की गोलियां खानी पड़ी - ज्योति
ज्योति ने कहा, "वह कहते हैं कि उन्हें बच्चे की चाहत थी, लेकिन जो सचमुच बच्चा चाहता है, वह अपनी पत्नी को दवा नहीं देता। हर बार मुझे गोलियां दी जाती थीं। मैंने पहले मीडिया में ज्यादा बातें नहीं बताई थीं, लेकिन पवन जी ने आज मुझे बोलने पर मजबूर कर दिया। जब मैंने विरोध किया, तो उन्होंने मुझे इतना प्रताड़ित किया कि मैंने रात के 2 बजे 25 नींद की गोलियां खा लीं।"
ज्योति को अस्पताल में होना पड़ा था भर्ती
उन्होंने उस रात का जिक्र किया जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्योति नेकहा, "उस समय, उनके भाई रानू भैया, उनकी टीम के दीपक भैया और विक्की जी मुझे अंधेरी के बेलेव्यूमल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए।" ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन सिंह गर्भपात की गोलियां देते थे।" उन्होंने दावा किया कि बार-बार होने वाले इस ट्रॉमा ने उनके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति, दोनों को प्रभावित किया।
पवन सिंह ने जाहिर किया अपना दुख
इस बीच, पवन ने भी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ज्योति द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अभिनेता ने कहा, "मैं भी इंसान हूं, मैं भी थक जाता हूं। बात यह है कि औरतों की आंखों में किसी भी बात पर आंसू आ जाते हैं, और यह सबको दिखाई भी देता है, लेकिन मर्दों का दर्द किसी को नजर नहीं आता। और न ही कोई मर्द अपना दर्द दिखा सकता है।"
बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी लंबे समय से अलग हो चुके हैं। इनका तलाक का केस चल रहा है।
यह भी पढ़ें- पावर स्टार पवन सिंह के मकान में चोरी, खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोर; 15 लाख के जेवरात ले उड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।