Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Singh के इस एक्ट्रेस के साथ हो रहे हैं इश्क के चर्चे, सुर्खियों में छाई हैं दोनों की नजदीकियां

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 02:42 PM (IST)

    Pawan Singh and Smrity Sinha पवन सिंह का नाम जिससे जुड़ रहा है वो भोजपुरी फिल्मों की हसीन एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा हैं। खबरों की माने तो पिछले कुछ दिनों से एक्टर के संग हर पार्टी और गाने में नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Pawan Singh affair with Smrity Sinha Bhojpuri Film

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह करोड़ों लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। उनके गानों और फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। स्क्रीन से ज्यादा पवन सिंह आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। पिछले कुछ दिनों से वो अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह संग तलाक को लेकर सुर्खियों में रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी वाइफ ने उन पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं अब ये खबर सामने आ रही है कि पवन सिंह के तलाक की वजह कोई और बल्कि एक खूबसूरत एक्ट्रेस है, जिसके प्यार में आजकल ये भोजपुरिया स्टार गिरफ्तार चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन सिंह का नाम जिससे जुड़ रहा वो भोजपुरी फिल्मों की हसीन एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा हैं। खबरों की माने तो स्मृति पिछले कुछ दिनों से एक्टर के संग हर पार्टी और गाने में नजर आ रही हैं। पवन के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी स्मृति मौजूद थीं, इसके अलावा होली के मौके पर रिलीज हुआ गाना ‘फलाना बो फरार भइली’ में भी वो उनके साथ  नजर आईं थीं। दोनों को सोशल मीडिया पर भी साथ रील बनाते देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को शूटिंग के बाद भी एक्सर साथ देखा जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Smrity Sinha (@smritysinha_official)

    वैसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ये ट्रेंड काफी पुराना है कि एक्टर, फिल्ममेकर्स से अपनी मनपसंद हिरोइन को ही लेने की गुजारिश करते हैं। जैसे पवन सिंह का नाम पहले अक्षरा सिंह के जुड़ा था, तो हर फिल्म, हर इवेंट में पवन और अक्षरा साथ नजर आते थे। अक्षरा सिंह और स्मृति सिन्हा की ताजा तरीन दोस्ती से पहले पवन सिंह के चर्चे रानी चटर्जी और मोनालिसा के साथ करीबी दोस्ती को लेकर भी रहे हैं। रानी चटर्जी खुद इस बाद का खुलासा कर चुकी है कि वह भोजपुरी के एक स्टार के साथ दो महीने तक रिलेशनशिप में रही लेकिन उस स्टार की गलत आदतों और मारपीट की वजह से उनसे अलग हो गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Smrity Sinha (@smritysinha_official)