Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patiala Babes : एक्ट्रेस अशनूर कौर के साथ सेट पर हादसा, घायल हुईं एक्ट्रेस

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 03:41 PM (IST)

    Patiala Babes टेलीविजन शो पटियाला बेब्स के सेट पर एक हादसा हो गया जिसमें अभिनेत्री अशनूर कौर सीढ़ियों से नीचे गिरकर घायल हो गईं।

    Patiala Babes : एक्ट्रेस अशनूर कौर के साथ सेट पर हादसा, घायल हुईं एक्ट्रेस

    नई दिल्ली, जेएनएन। Patiala Babes : टेलीविजन शो 'पटियाला बेब्स' के सेट पर एक हादसा हो गया, जिसमें अभिनेत्री अशनूर कौर  सीढ़ियों से नीचे गिरकर घायल हो गईं। मिनी का किरदार निभाने वाली 16 साल की अभिनेत्री को नाक और पैरों में चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक अशनूर के साथ यह हादसा तब हुआ जब वह सीढ़ी के किनारे पर खड़ी थीं। अचानक वह फिसली और नीचे गिर गईं। हालांकि अशनूर डांस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए काम पर लौट आई हैं। अशनूर ने कहा- ' हादसे के बाद मुझे कुछ मिनटों तक कुछ महसूस ही नहीं हुआ। मैं कई सीढ़ियां लुढ़कती रही। मेरी नाक और पैरों में चोट आई है। शो चलना चाहिए। दुघर्टना जीवन का एक हिस्सा है।

    'झांसी की रानी' सीरियल से शुरू किया करियर
    अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में 'झांसी की रानी' सीरियल से की थी। इसके बाद 'साथ निभाना साथियां', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'देवों के देव महादेव', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'महाभारत' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल बॉलीवुड फिल्मों 'मनमर्जियां' और 'संजू' में भी काम किया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy Ganesh Chaturthi🙏🏻❤️ . . #festiveseason #ganeshchaturthi #indianwear #indianfashion #ashnoorstylediaries

    A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur) on

    'पटियाला बेब्स' में मिनी का किरदार
    'पटियाला बेब्स' सीरियल में अशनूर कौर और परिधि शर्मा मुख्य किरदार में हैं। यह सीरियल मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। सीरियल में दिखाया गया है कि दोनों ने बीच न केवल मां-बेटी बल्कि दोस्ती का भी रिश्ता है। शो की कहानी में भी ये भी दिखाया गया है कि कैसे एक बेटी अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश करती है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Invest the now, in tomorrow’s dream❤️ . . 📸 @namak.production Wearing @pankhclothing . For more exclusive pictures and videos, check out my account on the @helo_app

    A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur) on