Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pati Patni Aur Woh 2: आयुष्मान-सारा की फिल्म के सेट पर क्यों हुई मारपीट, क्या वायरल वीडियो में हैं निर्देशक?

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:37 PM (IST)

    आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म पति पत्नी और वो 2 के सेट से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें एक क्रू मेंबर को पीटते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो वायरल तो खूब हुए लेकिन इसके पीछे की वजह किसी को नहीं पता की ऐसा क्यों हुआ?

    Hero Image
    प्रयागराज में चल रही पति पत्नी और वो की शूटिंग

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान ने प्रयागराज में पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। दरअसल फिल्म के क्रू के साथ कुछ लोगों ने वहां मारपीट शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या फिल्म के निर्देशक के साथ हुई मारपीट? 

    ऑनलाइन कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें सारा-आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो 2 के एक क्रू मेंबर को प्रयागराज में एक व्यक्ति ने खूब पीटा जहां वे शूटिंग कर रहे थे। फिल्म मेकर्स ने अभी तक इस घटना पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनके अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति कार सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे क्रू मेंबर के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है, वह फिल्म का निर्देशक हो सकता है।

    Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2

    byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip

    यह भी पढ़ें- Celebrity Gym Trends: जिम में भी फैशन नहीं छोड़ती हैं ये हसीनाएं, एक की उम्र 50 से भी ऊपर

    सारा-आयुष्मान का वीडियो भी वायरल

    कुछ स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन और लोग भी शामिल हो गए और स्थिति बेकाबू हो गई। एक और वीडियो है जिसमें फिल्म के लीड एक्टर्स आयुष्मान और सारा के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है, जिसके बाद सारा वहां से चली जाती हैं। लेकिन हो सकता है कि शूटिंग का हिस्सा हो।

    Wifey Patni Sara Angry with Her in Pati Patni aur wo 2 Shooting

    byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip

    यह फिल्म पति पत्नी और वो (2019) का सीक्वल है जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने काम किया था वहीं सीक्वल में आयुष्मान और सारा अली खान के साथ वामिका गब्बी भी हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक को बताया था कि दूसरी किस्त का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। हालांकि फिल्म मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना फिलहाल पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग में बिजी हैं वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म मैडोक फिल्म्स की थामा है। जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। यह मैडोक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। वहीं सारा अली खान पिछली बार मेट्रो इन दिनों में नजर आई थीं और अब वे आयुष्मान के साथ पति पत्नी और वो के सीक्वल की शूटिंग में बिजी है। चर्चा है कि वे लक्ष्मण उतेकर की लुका छुपी 2 में भी नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan: प्रयागराज में कार चलाते दिखीं अभिनेत्री सारा अली खान, इस फिल्म की चल रही है शूटिंग