Pathaan vs Shehzada: पठान की तूफानी रफ्तार को देखते हुए शहजादा कार्तिक ने पीछे लिए कदम, रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

फिल्म शहजादा के मेकर्स ने पठान के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। अब किंग खान के आगे शहजादा कार्तिक को अपने कदम पीछे लेने पड़े हैं और फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढाना पड़ा है।