Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood: 'Pathaan' पर भारी 'Jawan'... केजीएफ को पछाड़ा तो, Gadar 2 को चटाई धूल; बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

    Bollywood अभिनेता शाह रुख खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। साल की शुरुआत में फिल्म पठान से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। शाह रुख ने अपनी ही फिल्म पठान के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान ने पहले दिन हिंदी में 65.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह 129.6 करोड़ रुपये रहा। जवान की सफलता पर फिल्म इंडस्ट्री भी प्रफुल्लित है।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:14 AM (IST)
    Hero Image
    Bollywood: 'Pathaan' पर भारी 'Jawan'... केजीएफ को पछाड़ा तो, Gadar 2

    मुंबई, एंटरटेनमेंट ब्यूरो। अभिनेता शाह रुख खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। साल की शुरुआत में फिल्म पठान से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। वहीं, अब गुरुवार को प्रदर्शित उनकी फिल्म जवान पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख ने अपनी ही फिल्म पठान के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान ने पहले दिन हिंदी में 65.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, तमिल में फिल्म ने 5.3 और तेलुगु में 3.7 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में तीनों भाषाओं को मिलाकर फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई 74.50 करोड़ रुपये रही। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। यह 129.6 करोड़ रुपये रहा। जवान की सफलता पर फिल्म इंडस्ट्री भी प्रफुल्लित है।

    केजीएफ-2 ने पहले दिन हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की

    शाह रुख के दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें सम्राट कह कर संबोधित किया, वहीं कंगना रनोट ने उन्हें 'सिनेमा का भगवान' कहा। उल्लेखनीय है कि हिंदी में जवान की पहले दिन की कमाई इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई पठान से 19.09 प्रतिशत ज्यादा है।

    पठान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई करते हुए कन्नड़ अभिनेता यश अभिनीत फिल्म केजीएफ-2 के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। केजीएफ-2 ने पहले दिन हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    पांचवे नंबर पर है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

    इन तीन फिल्मों के बाद चौथे नंबर पर वार है, जिसने 51.60 करोड़ रुपये और पांचवें नंबर पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है, जिसने पहले दिन 50.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, सनी देओल अभिनीत फिल्म गदर-2 भी बाक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने गुरुवार तक 510 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है।