Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Box Office Collection Day 35: पठान का धमाल 35वें दिन भी जारी, कमाए इतने करोड़

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 06:20 PM (IST)

    सेल्फी और शहजादा जहां कुछ दिन भी थिएटर्स में नहीं चल पाईं वहीं पठान का कलेक्शन 35वें दिन भी बरकरार है। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में दुनियाभर में अच्छी खासी कमाई की है और अब भी थिएटर्स में टिकी हुई है।

    Hero Image
    Pathan Box Office Collection Day 35: Pathan's dhamal continues on 35th day, earns so many crores

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaaan Box Office Collection Day 35: पठान का कलेक्शन 35वें दिन भी जारी है। फिल्म ने अबतक 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिर भी पठान, सेल्फी और शहजादा को पछाड़ते हुए 35वें दिन भी थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि जैसे-जैसे हफ्ते बीत रहे हैं फिल्म की कमाई में कमी देखी जा रही है। अब फिल्म का 35वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान ने 35वें दिन की इतनी कमाई

    पठान ने भारत में अबतक 526.48 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 1023 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। पिछले 34 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म ने 35वें दिन 0.77 - 0.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 35वें दिन फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार में थोड़ी कमी देखने को मिली है।

    सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

    वाईआरएफ (यशराज प्रोडक्शन्स) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पठान फिल्म हिंदी सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन 527.35 करोड़ है। ओवरसीज फिल्म का कलेक्शन 385 करोड़ है।

    इन फिल्मों का ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

    दुनियाभर में पठान का कलेक्शन लगातार जारी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अबतक 1023 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की बात करें को इस लिस्ट में सबसे आगे आमिर खान की दंगल (1968.03) , फिर बाहुबली 2 (1747 करोड़), इसके बाद केजीएफ चैप्टर 2 (1188 करोड़) और चौथे नंबर पर आरआरआर (1174 करोड़) है। इनके बाद अब पठान (1103 करोड़) पांचवे नंबर पर आ गई है।

    बता दें कि शाह रुख खान यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' से चार साल के बाद स्क्रीन पर लौटे हैं। पठान का प्रमोशन शाह रुख खान ने पूरी तरह से सोशल मीडिया पर किया। हालांकि इस फिल्म का जब पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ था, तो ये फिल्म विवादों में घिर गई थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शाह रुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में थे।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series This Week: गुलमोहर और ताज समेत ओटीटी पर इस हफ्ते आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज

    यह भी पढ़ें: Naatu Naatu: 17 महीने में लिखा, एक महीने रिहर्सल और 15 दिन में शूट, कुछ ऐसा है RRR के गाने नाटू-नाटू का इतिहास