Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Songs: शाह रुख खान और दीपिका का गाना झूमे जो पठान का यह वर्जन देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें वीडियो

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 02:22 PM (IST)

    Pathaan Songs बीते दिनों पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान रिलीज किया गया था जिसमें शाह रुख और दीपिका धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं। अब इस गाने का एक एडिटेड वीडियो सामने आया है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

    Hero Image
    Pathaan Songs: after seen This version of Shah Rukh and Deepika song Jhoome Jo Pathaan will not stop you laughing.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Songs: बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान लंबे वक्त बाद अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर एक ओर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है तो दूसरी ओर उनके चाहने वाले फिल्म का समर्थन कर रहे हैं और पठान के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच बीते दिनों फिल्म का दूसरा गाना झूमे जो पठान रिलीज किया गया था, जिसको फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब झूमे जो पठान का लकड़ी की काठी वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

    इस एडिटेड वीडियो को ट्विटर पर तैमूर जमान ने अपने हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद से ही वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर दिलचस्प कमेंट करते हुए अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    वहीं, आपको बता दें कि लकड़ी की काठी मूल गाना साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म मासूम का है, जिसमें उर्मिला मातोंडकर, जुगल हंसराज और आराधना श्रीवास्तव ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। इस गाने तीन मिलकर मस्ती करते हुए डांस करते हुए दिख रहे हैं।

    ऐसी होगी पठान की कहानी

    आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता खुफिया एजेंसी के गुप्त एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने मिशन को पूरा करने के लिए जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण रोमांस करती तो जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

    शाह रुख खान का वर्कफ्रंट

    वहीं, बात अगर शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो पठान के अलावा एटली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जवान में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो जबरदस्त एक्शन करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं। साथ ही वो राजकुमार हिरानी के साथ भी अपने पहले प्रोजेक्ट डंकी में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें: Money Laundering Case: चाहत खन्ना ने 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट के समक्ष दर्ज कराए बयान