Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: इन एक्टर्स की मदद से शाह रुख खान बना पाए 'पठान' के लिए सिक्स पैक एब्स, इस यंग एक्टर से भी ली टिप्स

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 03:41 PM (IST)

    Pathaan शाह रुख खान की फिल्म पठान का टीजर जबसे आउट हुआ है तब से ही सोशल मीडिया पर फैंस उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान शाह रुख खान ने बताया कि किन एक्टर्स की वजह से वह ऐसी बॉडी बना पाए।

    Hero Image
    Pathaan shah rukh khan reveals salman khan hrithik roshan helped him to make six pack abs. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाह रुख खान ने 2 नवंबर को अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज किया। दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। टीजर में शाह रुख खान कई सालों के बाद एक बार फिर से दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बादशाह खान के दमदार अभिनय के अलावा एक और चीज है, जो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है और वह है एक्टर के सिक्स पैक एब्स। कई यूजर्स तो ये भी नहीं यकीन कर पा रहे हैं कि ये शाह रुख खान के असल सिक्स पैक एब्स हैं। लेकिन अब हाल ही में बातचीत के दौरान पठान एक्टर ने ये बताया कि इस तरह ही बॉडी बनाने के लिए उन्होंने किन-किन स्टार्स से जिम एडवाइस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने पैंडेमिक में इन स्टार्स से ली थी फिटनेस टिप्स

    डीएनए में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग खान ने हाल ही में अपनी फिटनेस का राज खोला और बताया कि उन्होंने पठान के लिए कैसे तैयार किया। शाह रुख ने कहा, 'मुझे नहीं पता था क्या करना है सुबह उठकर, मैं 45 मिनट के लिए जिम जाता था, जहां क्वारंटीन की वजह किसी भी ट्रेनर को आने की अनुमति नहीं थी। मैं वर्कआउट रूटीन के लिए गूगल करता था और बड़े-बड़े सितारों जैसे सलमान खान, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स को कॉल करता था और उनसे टिप्स लेता था'।

    4 साल बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं शाह रुख खान

    57 साल के हो चुके बादशाह खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बनी उनकी 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरी तरह से पिट गई थी। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद शाह रुख खान ने कुछ समय का ब्रेक लिया और अब वह साल 25 जनवरी 2023 को बैंग-बैंग डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' से बिग स्क्रीन पर लौट रहे हैं। इस फिल्म में शाह रुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म में जहां दीपिका का दमदार एक्शन होगा, तो वही विलेन बने जॉन के साथ शाह रुख खान का जबरदस्त एक्शन फैंस को देखने को मिलेगा। इस टीजर ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan Teaser: पठान का टीजर आते ही टूट पड़े ट्रोल्स, प्रभास की साहो और ऋतिक रोशन की वार से कर रहे तुलना

    यह भी पढ़ें: Pathaan Teaser: शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' के टीजर ने आते ही किया धमाका, स्टार्स भी देख रह गए दंग, बताया फायर