Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: भरी महफिल में रणबीर कपूर ने शाह रुख खान को बता दिया था ओवर एक्टर, 'पठान' ने ऐसे उतारी थी इज्जत

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 12:12 PM (IST)

    Pathaan शाह रुख खान की फिल्म पठान की रिलीज के बीच हाल ही में उनका और रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर सबके सामने शाह रुख खान को ओवर एक्टर कहते हुए दिखाई दिए।

    Hero Image
    Pathaan Shah Rukh Khan Gives Befitting Reply to Ranbir Kapoor for Calling King Khan Over Actor/Photo Credit/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाह रुख खान ने चार साल की वापसी के बाद स्क्रीन पर 'पठान' के साथ एक धमाकेदार एंट्री ली है। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' ने एडवांस बुकिंग के साथ-साथ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में शाह रुख खान काफी समय बाद रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ इस फिल्म के लिए किंग खान को जहां दर्शकों के साथ-साथ सितारों से भी बधाई मिल रही है, तो वही इस बीच रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सांवरिया एक्टर किंग खान को ओवर एक्टर बताते हुए नजर आ रहे हैं।

    रणबीर कपूर ने शाह रुख को बुलाया था ओवर एक्टर

    रणबीर कपूर के शाह रुख खान की एक्टिंग पर दिए गए इस स्टेटमेंट वीडियो को शरिक्कयू एडिट नाम के पेज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। दरअसल शाह रुख खान और रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पुराना वीडियो एक लोकप्रिय अवॉर्ड फंक्शन का है।

    वीडियो में शाह रुख खान पहले रणबीर को टीज करते हुए कहते हैं कि, 'देखो रणबीर वैसे तो तुमने काफी अच्छा काम किया है, लेकिन मुझे लगता है कि स्टेज पर तुम काफी ओवर एक्टिंग कर रहे थे। प्लीज मेरी गुजारिश है तुम ओवरएक्टिंग मत करो यार'।

    शाह रुख की इस बात को सुनकर रणबीर ने पलटवार करते हुए कहा, 'सर जी अगर मैं ओवर एक्टिंग करुंगा ना तो इस अवॉर्ड शो को नाम बदलकर डॉन-2 रखना पड़ेगा, वो कर नहीं सकते'।

    यहां देखें वीडियो:

    View this post on Instagram

    A post shared by @sharique_editz_0.1

    शाह रुख खान ने खोल दी रही रणबीर की गर्लफ्रेंड की पोल

    शाह रुख खान रणबीर की इस बात को सुनकर खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने ब्रह्मास्त्र एक्टर को ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सब हैरान रह गए। किंग खान ने रणबीर की बोलती बंद करते हुए कहा, 'तेरे पास जितनी गर्लफ्रेंड नहीं है, उससे ज्यादा अवॉर्ड्स हैं मेरे पास'।

    किंग खान की इस हाजिर जवाबी को देखकर सीट पर मौजूद लोग भी खुशी से उछल पड़े और रणबीर बिलकुल चुप हो गए। इस पुराने वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वो इतने सालों से बॉलीवुड के किंग ऐसे ही नहीं हैं'। अन्य एक यूजर ने लिखा, 'शाह रुख को पता है वापसी कैसे करते हैं'।

    पठान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

    शाह रुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन पर 52 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। पठान में शाह रुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाह रुख के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, ऐसे लुटाया प्यार

    यह भी पढ़ें: Pathaan IMDb Rating: सिनेमाघरों में हिट तो आईएमडीबी पर फुस्स हुई शाह रुख खान की 'पठान', मिली सिर्फ इतनी रेटिंग