Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: शाह रुख खान और जॉन अब्राहम के बीच होगा फेस ऑफ, एक्शन सीक्वेंस के लिए पहली बार बादशाह होंगे शर्टलेस

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 01:26 PM (IST)

    Pathaan शाह रुख खान और जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म पठान में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में शाह रुख जहां हीरो हैं तो वहीं जॉन फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में शाह रुख खान अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते नजर आएंगे।

    Hero Image
    pathaan shah rukh khan and john abraham face of in fighting sequence in siddharth anand film. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाह रुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के अलावा फिल्म से जॉन और दीपिका का फर्स्ट मोशन पोस्टर भी आउट हो चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। ये तो सब जानते हैं कि फिल्म में शाह रुख खान हीरो और जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम ही नहीं बल्कि शाह रुख खान भी इस फिल्म में शर्टलेस होने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान और जॉन अब्राहम दोनों के सिक्स पैक एब्स आएंगे नजर

    बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाह रुख खान और जॉन अब्राहम के बीच क्लाइमेक्स में एक बहुत ही शानदार फेस ऑफ होगा। ये दोनों ही बिग बॉलीवुड स्टार्स शर्टलेस होकर फिल्म के क्लाइमेक्स में एक दूसरे के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। जॉन अब्राहम तो कई बार अपनी फिल्मों में शर्टलेस होकर एक्शन सीक्वेंस फिल्मा चुके हैं। लेकिन ये पहली बार है जब शाह रुख खान फिल्म में किसी एक्शन सीन के लिए शर्टलेस होकर अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए नजर आएंगे। यानी कि फिल्म 'पठान' में केवल एक्शन में ही नहीं बल्कि सिक्स पैक एब्स में भी मुकाबला होने वाला है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    पहली बार एक-दूसरे के आमने सामने होंगे शाह रुख खान और जॉन अब्राहम

    यह पहली बार है जहां जॉन अब्राहम और शाह रुख खान किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। हाल ही में फिल्म 'पठान' से जॉन अब्राहम का पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें वह फायर के बीच खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर रिलीज के साथ ही जॉन ने ट्वीट करते हुए ये भी बताया था कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस लोगों को देखने को मिलेगा। फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि, 'जॉन एक एंटागनिस्ट हैं और पठान के विलेन हैं। मैं हमेशा से इस चीज में यकीन करता हूं कि विलेन का परदे पर प्रोजेक्शन उतना ही होना चाहिए जितना एक हीरों का होता है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 'पठान'

    शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अगले साल ये फिल्म 25 जनवरी को थिएटर में दिखाई देगी। इस फिल्म में ये ट्रायो पहली बार ऑडियंस को देखने को मिलेगा।