Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan की छप्परफाड़ कमाई के बाद डायरेक्टर ने बायकॉट गैंग को दी सलाह, कहा- पहले फिल्म देखो फिर भावनाएं आहत...

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 11:56 PM (IST)

    Pathaan Director Siddharth Anand Ask Boycott Gang To Watch Film पठान भले ही अब बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही हो लेकिन रिलीज से पहले फिल्म को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा। अब पठान के डायरेक्टर ने बायकॉट गैंग को एक खास सलाह दी है।

    Hero Image
    Pathaan Director Siddharth Anand Ask Boycott Gang To Watch Film, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Director Siddharth Anand Ask Boycott Gang To Watch Film: शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। रिलीज से पहले फिल्म को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा था। यहां तक कि फिल्म के बायकॉट की बात भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी। अब पठान की सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट गैंग को एक खास सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान ने झेली तगड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

    पठान की रिलीज से पहले फिल्म पर कई बार संकट के बादल मंडराए। कभी फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी देख लोगों की भावनाएं आहत हो गई, तो कभी बिना वजह ही पठान के बायकॉट की मांग उठने लगी। हालांकि, फिल्म इन सभी कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद रिलीज हुई और अब सफलता के झंडे गाड़ रही है।

    बायकॉट गैंग को सलाह

    पठान की सक्सेस के बाद भी फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अभी बायकॉट गैंग को भूले नहीं हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट गैंग को सलाह देते हुए कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग पठान को बायकॉट करना चाहते हैं वे भी आएं और फिल्म देखें ताकि उन्हें एहसास हो कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सके।"

    शाह रुख ने जीता दिल

    पठान की सफलता के बाद हाल ही में फिल्म की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जहां शाह रुख खान ने भी फिल्म को बायकॉट करने के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने कहा, "जब भी हम फिल्में बनाते हैं, तो हमारा मकसद प्यार और अपनापन बांटना होता है। चाहे हम नेगेटिव किरदार ही क्यों न निभा रहे हो, फिल्म में कुछ भी कह रहे हो, हमारा इरादा किसी की भी भावनाओं को आहत करने का नहीं होता। फिल्म को एंटरटेनमेंट तक ही सीमित रखना चाहिए...इसे ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और बस प्यार बांटना चाहते हैं।"

    बॉलीवुड के अमर, अकबर और एंथोनी

    शाह रुख ने आगे कहा, "दीपिका अमर हैं, मैं अकबर हूं, जॉन एंथोनी है। हम सिनेमा के अमर, अकबर और एंथोनी हैं। हम आपसे प्यार करते हैं और इसलिए फिल्में बनाते हैं और इससे बढ़कर कुछ भी नहीं है। जब हम अपनी कहानी बता रहे हैं होते हैं तो हम किसी का मजाक नहीं उड़ा रहे होते हैं। हम बस उस भाषा का इस्तेमाल कर रहे होते है जो यंग जेनरेशन आराम से बोल सके।"