Pashmina Roshan की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार के चक्कर में दोस्तों की बजी बैंड
पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म साल 2003 में आई शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म इश्क-विश ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ishq Vishk Rebound Trailer Out: अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पश्मीना रोशन ( Pashmina Roshan ) की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो ही गया । मेकर्स ने मंगलवार की शाम ट्रेलर रिलीज किया । बता दें, ये फिल्म साल 2003 में आई शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म इश्क-विश्क का दूसरा वर्जन है ।
यह भी पढ़ें- डेब्यू करने से पहले Pashmina Roshan को भाई Hrithik Roshan से मिली खास सलाह, बताया इंडस्ट्री से जुड़ा राज
लव ट्रायंगल में फंसे दोस्त
ट्रेलर में दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जिनके बीच लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा । 2 मिनट और 18 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोस्ती, प्यार, रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप के बीच फंसे पश्मीना रोशन और रोहित सराफ अपने पार्टनर्स से ब्रेकअप कर लेते हैं और फिर बाद में दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं । इतना ही नहीं ट्रेलर में पश्मीना अभिनेता रोहित को लिप किस भी करती नजर आ रही हैं । जो काफी वायरल हो रहा है । ट्रेलर से ये साफ पता चल रहा है कि फिल्म प्रेम, रिश्तों और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म 21 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'इश्क विश्क रिबाउंड' में पश्मीना रोशन के अलावा अभिनेता रोहित सराफ और जिबरान खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। पश्मीना (Pashmina Roshan) सान्या का किरदार अदा करती दिखेंगी।
इसके अलावा कुशा कपिला, सुप्रिया पिलगांवकर, आकर्ष खुराना, शिल्पा विशाल शेट्टी, शताफ फिगार, अनीता कुलकर्णी और शीबा चड्डा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं । इस फिल्म को निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने बनाया है। अब देखना होगा ये मूवी पहले पार्ट की तरह हिट होगी या नहीं ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।