Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्में छोड़ Parmeet Sethi ने इस चीज को बनाया दूसरा करियर, बोले- 'हम इसका हिस्सा बनना चाहते थे'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:08 AM (IST)

    परमीत सेठी और पत्नी अर्चना पूरन सिंह अक्सर ही अपने व्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर और डायरेक्टर ने यूट्यूब व्लॉग को अपनी दूसरे करियर की तरह बताया। वहीं एक्टर का कहना है कि उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    अब यूट्यूब व्लॉग को बनाया दूसरा करियर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर एक्टर और डायरेक्टर परमीत सेठी और उनकी पत्नी अर्चना पूरन सिंह अपने यूट्यूब व्लॉग्स की वजह से खूब चर्चा में हैं। हाल ही में स्विटजरलैंड की फैमिली ट्रिप के व्लॉग ने फैंस का दिल जीत लिया। परमीत ने बताया कि यूट्यूब उनके लिए दूसरा करियर बन गया है, वहीं उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब बना दूसरा करियर

    परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह ने दिसंबर 2024 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। आज उनके चैनल पर 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में परमीत ने कहा, “यूट्यूब मेरे लिए एक नया करियर जैसा है। डिजिटल कंटेंट भविष्य है, और हम इसका हिस्सा बनना चाहते थे।” उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड की सड़कों पर उनके बेटों को लोग पहचानने लगे और सेल्फी के लिए रुकने लगे। परमीत ने खुशी जताते हुए कहा, “मेरे बेटे नए सितारे हैं। लोग उनसे बात करना चाहते हैं, यह देखकर दिल खुश हो जाता है।”

    बेटों का एक्टिंग में डेब्यू

    परमीत ने खुलासा किया कि उनके दोनों बेटे, आर्यमन और आयुष्मान, अपने माता-पिता की तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए तैयार हैं। आर्यमन म्यूजिक में रुचि रखते हैं, लेकिन एक्टिंग भी करना चाहते हैं। वहीं, आयुष्मान पूरी तरह एक्टिंग पर फोकस्ड हैं और फिल्मों या वेब सीरीज में लीड रोल के लिए ऑडिशन दे रहे हैं। परमीत ने बताया, “दोनों पिछले दो-तीन साल से अतुल मोंगिया के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं और हर हफ्ते ऑडिशन दे रहे हैं। वे जल्द ही ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने को बेकरार हैं।”

    ये भी पढ़ें- 'बॉबी' से 'रुदाली' तक; कैसे Dimple Kapadia ने ग्लैमरस हीरोइन की छवि तोड़ साबित की अभिनय की ताकत

    बच्चों को सिखाई सादगी

    अर्चना और परमीत ने अपने बेटों को हमेशा जमीन से जुड़े रहने की सीख दी है। स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान दोनों बेटों ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने की इजाजत नहीं दी थी। परमीत ने कहा, “हमने बच्चों को सिखाया कि ऐशो-आराम खुद कमाना पड़ता है। हम चाहते थे कि वे फिल्मी परिवार की चकाचौंध से दूर रहें।” इस ट्रिप में पहली बार आर्यमन और आयुष्मान ने अपनी कमाई से बिजनेस क्लास में उड़ान भरी, जिसे अर्चना ने “कमाई हुई उपलब्धि” बताया।

    स्विटजरलैंड का मजेदार व्लॉग

    परमीत और अर्चना के स्विटजरलैंड व्लॉग में उनकी फैमिली की मस्ती और बॉन्डिंग साफ झलकती है। व्लॉग में पैराग्लाइडिंग, बग्गी राइड, और शानदार डिनर के पल दिखाए गए। आर्यमन को स्विटजरलैंड का शांत माहौल इतना पसंद आया कि उन्होंने वहां बसने की बात कही, जिस पर परमीत हंसते हुए बोले, “मेरा बेटा खेती करेगा!” परमीत ने 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों को याद किया, जो स्विटजरलैंड में शूट हुई थीं, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जिसमें उन्होंने कुलजीत का किरदार निभाया था।

    ये भी पढ़ें- जब Silsila की शूटिंग बनी चुनौती, Yash Chopra ने ऐसे संभाली अमिताभ बच्चन, जया और रेखा की तिकड़ी