Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा से होने वाली तुलना पर बोलीं परिणीति चोपड़ा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 09:52 AM (IST)

    परिणीति खुद को लकी मानती हैं कि शुरुआत से ही उन्होंने जिस तरह की फिल्में की, लोगों ने दोनों की तुलना करना छोड़ दिया था।

    प्रियंका चोपड़ा से होने वाली तुलना पर बोलीं परिणीति चोपड़ा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। परिणीति चोपड़ा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छह साल पूरे कर लिए हैं. यशराज की फिल्म इश्कजादे से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनकी पहली फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल थी. लेकिन उस फिल्म में वह लीड किरदार में नजर नहीं आयी थीं. उस लिहाज से इश्कजादे ही उनकी पहली फिल्म रही. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूमन जब भी बॉलीवुड में नए स्टार आते हैं और उनके परिवार से पहले से इंडस्ट्री में किसी ने बड़ा नाम बना लिया होता है तो उस वक़्त लोग परिवार के दोनों सदस्यों की तुलना करते ही हैं. क्या शुरुआती दौर में परिणिति चोपड़ा को भी अपनी बहन प्रियंका से होने वाली तुलना का सामना करना पड़ा था? इस सवाल के जवाब में परिणीति कहती हैं कि हां, यह सच है कि जब शुरुआत में वह इस इंडस्ट्री में आयी थीं तो लोगों को लगा था कि वह प्रियंका की नकल करेंगी. लेकिन जल्द ही लोगों का यह भ्रम टूट गया था. परिणीति कहती हैं कि वह और उनकी मिमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा निजी जिंदगी में ही नहीं, बतौर एक्टर भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.

    वह बताती हैं, वह खुद को लकी मानती हैं कि शुरुआत से ही उन्होंने जिस तरह की फिल्में की, लोगों ने दोनों की तुलना करना छोड़ दिया था. वह कहती हैं कि उन्हें तुलना से कोई परेशानी नहीं है. आखिरकार दोनों बहने हैं, लेकिन अपनी एक पहचान तो होनी ही चाहिए. ऐसे में परिणीति कहती हैं कि उन्हें तो काफी लोगों ने यह भी कहा कि प्रियंका और वह कजिन्स हैं, मगर बिल्कुल लगता नहीं है. वह कहती हैं कि वह खुश हैं कि इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान बना ली है और वह अपने काम को एन्जॉय करती हैं.

    यह भी पढ़ें: दीपिका, कटरीना, अनुष्का के साथ लिफ्ट में फंसे रणवीर सिंह, आगे क्या हुआ, जानें पूरा माजरा

    प्रियंका चोपड़ा जल्द निक जोनास के साथ शादी करेंगी. उन्होंने इस साल अगस्त में मुंबई में निक के साथ सगाई की। फिलहाल वे अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी व्यस्त हैं. 

    यह भी पढ़ें: तो क्या दीपिका रणवीर के शादी वेन्यू में आ सकता है ये ट्विस्ट