Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस दिन रिलीज होगी Parineeti Chopra- Sidharth Malhotra की Jabariya Jodi, चौथी बार आई नई डेट

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jul 2019 01:47 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फील्म ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट एक बार फिर बदल दी गई है।

    अब इस दिन रिलीज होगी Parineeti Chopra- Sidharth Malhotra की Jabariya Jodi, चौथी बार आई नई डेट

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फील्म ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट एक बार फिर बदल दी गई है। अब फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जबरिया जोड़ी का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी दी है। इस नए पोस्टर में सिद्धार्थ और परिणीति एक पीले रंग की जीप पर बैठे हैं जिनके पीछे काफी सारे लोग नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन लोगों में से कुछ ने हाथों में हथियार ले रखे हैं तो कुछ दूल्हे हैं। दोनों एक्टर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि ये तीसरी बार है जब फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है। इससे पहले फिल्म 17 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन फिर अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ की वजह से इसकी रिलीज डेट को 12 जुलाई किया गया।

    उस दिन ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज होनी थी इसलिए फिल्म की डेट को आगे शिफ्ट किया गया और 2 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया गया। अब तीसरी बार फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है।  फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी। उम्मीद है रिलीज होने से पहले फिल्म की एक और डेट सामने ना आ जाए।

    स्टोरी के बारे में बात करें तो ये एक एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी फिल्म होगी। इसमें बिहार की चर्चित परंपरा ‘पकड़वा विवाह’ को दिखाया जाएगा। इस ‘परंपरा’ में शादी के लिए लड़को को किडनैप कर लिया जाता है और जबरदस्ती उसकी शादी करवा दी जाती है।
    ये भी पढ़ें : इस बॉलीवुड एक्टर को पसंंद करती हैं Parineeti Chopra, करना चाहती हैं किडनैप

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner