Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लॉप फिल्में, ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप...एक साल तक डिप्रेशन में रहीं Parineeti Chopra, किए कई खुलासे

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 11:39 AM (IST)

    Parineeti Chopra ने अपनी जिंदगी और करियर के बारे में कई खुलासे किए हैं। एक दौर था जब वो पूरी तरह टूट गई थीं। (Photo- Parineeti Insta)

    फ्लॉप फिल्में, ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप...एक साल तक डिप्रेशन में रहीं Parineeti Chopra, किए कई खुलासे

    नई दिल्ली, जेएनएन। हर शख्स की जिंदगी में एक ऐसा दौर जरूर आता है जब वो बुरी तरह टूट जाता है। ये सिर्फ आम लोगों के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ होता है। पर्दे पर हमेशा खुश और ग्लैमरस दिखने वाले एक्टर्स भी असल जिंदगी में कई बुरे दौर से गुज़रते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी अपने उसी दौर का खुलासा किया है जब वो डिप्रेशन में चली गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ 9 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगे। इस समय दोनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दोनों टॉक शो Tapecast में पहुंचे, जहां परी ने अपने करियर और जिंदगी के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

    परिणीति ने बताया, 'साल 2014 से 2015 तक का वक्त मेरी जिंदगी का सबसे खराब वक्त था। मेरी दो फिल्में रिलीज हुई थीं ‘दावत-ए-इश्क’ और ‘किल दिल’, लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। ये मेरे लिए सबसे बड़ी नाकामयाबी थी। उस दौरान मेरे ब्वॉयफ्रैंड से भी मेरा ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद मैं डिप्रेशन में चली गई। मेरे पास पैसे भी खत्म हो गए थे। मैं एक बहुत बुरे दौर से गुज़र रही थी’।

    परी ने बताया, ‘मुझे आगे कुछ भी अच्छा नजर नहीं आ रहा था, ऐसा लगने लगा जैसे मेरी जिंदगी के सभी रास्ते बंद हो गए। मैंने खाना पीना बंद कर दिया। मुझे नींद भी नहीं आती थी। मैं किसी दोस्त से नहीं मिलती थी, मेरा किसी से कोई कॉन्टैक्ट नहीं था। उस समय मैंने अपने परिवार तक से बात करना बहुत कम कर दिया था। एक हफ्ते या दो हफ्ते में एक बार बात कर लेते थी।

    'मैं बस अपने कमरे में बैठकर टीवी देखती और सोती रहती थी। मैं बिल्कुल जोंबी बन गई थी। मैं दिन में कम से कम 10 बार रोती थी। लेकिन फिर मैंने अपने ऊपर काम किया और धीरे-धीरे मैं बेहतर होने लगी। मैंने फिर से अपनी जिंदगी को अपने हांथों में ले लिया। क्योंकि मुझे लगने लगा था कि अगर मैं इस गड्ढे में गिर गई तो कभी बाहर नहीं आ पाऊंगी’।
    ये भी पढ़ें : इस बॉलीवुड एक्टर को पसंंद करती हैं Parineeti Chopra, करना चाहती हैं किडनैप

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप