Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paresh Rawal की तरह ही मल्टी टैलेंटेड हैं उनके बड़े बेटे, गुड लुक्स देख होने लगेगा उन पर क्रश

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 12:27 PM (IST)

    परेश रावल की तरह ही उनके बड़े बेटे आदित्य रावल भी काफी मल्टी-टैलेंटेड हैं। आदित्य सिर्फ अभिनय के मामले में ही नहीं बल्कि गुड लुक्स के मामले में भी बड़े- ...और पढ़ें

    Hero Image
    Paresh Rawal Elder Son Aditya Rawal Handsome and dashing photos viral on internet. Photo Credit- Instagram/ Paresh Rawal

    नई दिल्ली, जेएनएन। Paresh Rawal Son Aditya Rawal Viral Photos: परेश रावल बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी को तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने परदे पर कभी भी एक जैसे किरदार नहीं निभाए। कॉमेडी हो या सीरियस किरदार वो खुद को अपने रोल में कुछ इस तरह ढालते हैं कि सामने वाले की निगाहें उन पर से नहीं हटती, लेकिन ये बाद शायद ही अप जानते होंगे की परेश रावल की तरह उनके बड़े-बड़े आदित्य रावल भी मल्टी-टैलेंटेड हैं, वह सिर्फ अपने टैलेंट से ही नहीं, बल्कि गुड लुक्स से भी अच्छे-अच्छे एक्टर्स को मात देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य रावल के गुड लुक्स पर हो जाएंगे आप फिदा

    परेश रावल के दो बेटे हैं-आदित्य रवाल और अनिरुद्ध रावल। आदित्य रावल परेश रावल के बड़े बेटे हैं और शालिनी पांडे के साथ फिल्म बमफाड से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन लोगों ने आदित्य रावल की एक्टिंग को जरुर नोटिस किया और खूब प्यार लुटाया। जब आदित्य की पहली फिल्म आई थी, उस दौरान लोगों को ये पता नहीं था कि वह परेश रावल के बेटे हैं। आदित्य रावल देखने में भी काफी हैंडसम हैं। अपने गुड लुक्स से वह रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर तक सबको मात देते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditya Rawal (@aditya___rawal)

    सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं आदित्य

    परेश रावल के बेटे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। हालांकि, वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन वह कभी क्लीन शेव तो कभी बीयर्ड से हर किसी का दिल जीतते हैं। हाल ही में आदित्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह ग्रे-रंग की टी-शर्ट के ऊपर ग्रे डार्क कलर का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर से लोग अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। उनका यह लुक काफी डैशिंग है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditya Rawal (@aditya___rawal)

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditya Rawal (@aditya___rawal)

    बिना परेश रावल के नाम का इस्तेमाल कर बॉलीवुड में की थी अपनी शुरुआत

    बॉलीवुड में जहां कई स्टार्स अपने बच्चों को लॉन्च कर रहे हैं, तो वही परेश रावल ने आदित्य रावल को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए ऐसा कुछ नहीं किया। एक खास बातचीत के दौरान परेश रावल ने ये कहा था, 'मैंने अपने बेटे को लॉन्च इसलिए नहीं किया, क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। मुझे फख्र है कि मेरे बेटे ने बिना किसी रिकमंडेशन के अपने काम के दम पर काम हासिल किया है'।