Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paresh Rawal Birthday Special: फिल्मों में कर चुके हैं दमदार काम, राजनीति में भी मनवा चुके हैं लोहा

    परेश रावल फिल्म निर्माता अभिनेता कॉमेडियन और सांसद भी रह चुके हैंl वह 2014 से लेकर 2019 तक अहमदाबाद से सांसद थेl उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीता थाl वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बड़े समर्थक माने जाते हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    परेश रावल ने कई फिल्मों में काम किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता परेश रावल का आज जन्मदिन हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है फिर चाहे वह 'हेरा फेरी' में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका हो या वेलकम में डॉक्टर घुंघरू होl परेश रावल ने कई फिल्मों में सशक्त अभिनय किया है और दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ी हैl 30 मई को वे 66 वर्ष के हो जाएंगेl परेश रावल फिल्मों के अलावा राजनीति में भी काफी सक्रिय हैl परेश रावल पिछले 30 वर्षों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल फिल्म निर्माता, अभिनेता, कॉमेडियन और सांसद भी रह चुके हैंl वह 2014 से लेकर 2019 तक अहमदाबाद से सांसद थेl उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीता थाl वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बड़े समर्थक माने जाते हैंl उन्होंने कई मजेदार फिल्मों में काम किया हैl इनमें गोलमाल फन अनलिमिटेड यह फिल्म लोगों की काफी पसंदीदा फिल्म हैl इसमें परेश रावल ने सोमनाथ की भूमिका निभाई है जो कि एक दिव्यांग होता हैl इसमें 'क्यों आगे पीछे डोलते हो' नामक लोकप्रिय गाना भी उनपर फिल्माया गया थाl इसमें उनकी पत्नी की भूमिका सुष्मिता मुखर्जी ने निभाई हैl

    भागम भाग फिल्म में भी परेश रावल ने अहम भूमिका निभाई हैl फिल्म में उन्होंने चंपक उर्फ़ चंपू चतुर्वेदी की भूमिका निभाई हैl इसके अलावा वह भूल भुलैया में भी नजर आए थेl यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म हैl फिल्म में उन्होंने बटु शंकर उपाध्याय की भूमिका निभाई थीl फिल्म हेरा फेरी में भी वह नजर आए थेl यह फिल्म आज भी काफी पसंद की जाती हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Paresh Rawal (@pareshrawalreal)

    परेश रावल ने अंदाज़ अपना अपना में भी अहम भूमिका निभाई थीl इस भूमिका को भी काफी प्यार मिला थाl हाल ही में उनके मरने की खबर आई थीl इसकी भी उन्होंने चुटकी लेते हुए मजेदार अंदाज में उपहास उड़ाया था। परेश रावल काफी लोकप्रिय कलाकार हैl