Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना टॉप लाल रंग की स्कर्ट पहनकर सड़कों पर घूमते नजर आए Pankaj Tripathi, बोले- 'लाइव ऑडियंस के बीच...'

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:25 PM (IST)

    पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 और फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) को लेकर चर्चा में हैं। मेट्रो इन दिनों का ट्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंकज त्रिपाठी ने वायरल सीन पर तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी इन दिनों क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इसका पांचवा एपिसोड आया है। वकील माधव मिश्रा के किरदार में अभिनेता ने बेहतरीन काम किया है। इस सीरीज की जबरदस्त चर्चा के अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं। बात ओटीटी की हो या बड़े पर्दे की। पंकज त्रिपाठी हर तरह के किरदार की जिम्मेदारी को निभाना बखूबी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों से पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का एक सीन खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह सड़क पर ना के बराबर कपड़े पहनकर दौड़ते नजर आते हैं। अब इस सीन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।

    क्या है पंकज त्रिपाठी का वायरल सीन?

    मेट्रो इन दिनों का एक सीन वायरल हो रहा है। इसके बारे में बता दें कि वह डेटिंग ऐप पर स्वाइप कर रहे होते हैं और इस दौरान अचानक उनका झगड़ा ऑनस्क्रीन वाइफ कोंकणा से हो जाता है। इसके बाद वह सड़क पर निकल पड़ते हैं और इस सीन में उनके शरीर पर ना के बराबर कपड़े हैं। इसके बारे में रोचक बात यह है कि सीन को लाइव लोकेशन पर शूट किया गया था और इसे फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ें- 'दोबारा सोच लीजिए' Hera Pheri 3 में वापसी के सवाल पर Paresh Rawal का जवाब, कहा- 'तीन हीरो हैं'

    पंकज त्रिपाठी ने सीन के बारे में दी रोचक जानकारी

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी ने अपनी फिल्म के वायरल सीन के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, यह सीन काफी अच्छा था और इसे रियल लोकेशन पर शूट किया गया था। मैंने ऐसा सीन पहली बार किया है, जिसमें कपड़े ना के बराबर थे। लेकिन फिल्म के लिए यह रोल बेहद जरूरी था। ये फिल्म की स्टोरी को अच्छे से निखारने के लिए था।

    पंकज ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, इस सीन के लिए हमने हिडन कैमरे लगाए थे। इसका असर यह पड़ा कि लोगों के रियल रिएक्शन कैमरे में कैद हुए। हमें तो अंदाजा भी नहीं लगा कि इस सीन का शूट कब शुरू हुआ और कब खत्म। मैं इसके लिए नर्वस जरूर था, लेकिन इस एक्सपैरिमेंट के बिना हम स्टोरीटेलिंग अच्छे से पूरी नहीं कर पाते। इसकी तैयारी के लिए मैं कई दिन तक भागता रहा था।

    ये भी पढ़ें- Mirzapur 4: मिर्जापुर की गद्दी पर फिर बैठेंगे कालीन भैया, ‘गोलू’ ने खोला सीजन 4 का राज