Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Criminal Justice Season 4: पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद और सुरवीन चावला पहुंचे मुंबई, अलग अंदाज में किया CJ4 का प्रमोशन

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:46 AM (IST)

    ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में क्रिमिनल जस्टिस नाम भी आता है। अब इसका नया सीजन भी आने वाला है। अब इसकी प्रमोशन के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी सुरवीन चावला और श्वेता बसु प्रसाद जुहू पहुंचे। खास बात ये थी कि यह सभी कलाकार ट्रेन से जुहू पहुंचे थे। पंकज त्रिपाठी को सह-कलाकार श्वेता बसु प्रसाद और सुरवीन चावला के साथ पोज देते हुए देखा गया।

    Hero Image
    क्रिमिनल जस्टिस 4 के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला और श्वेता बसु प्रसाद जुहू पहुंचे (फोटो- एक्स)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में क्रिमिनल जस्टिस नाम भी आता है। अब इसका नया सीजन भी आने वाला है। अब इसकी प्रमोशन के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला और श्वेता बसु प्रसाद जुहू पहुंचे। खास बात ये थी कि यह सभी कलाकार ट्रेन से जुहू पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला और श्वेता बसु प्रसाद जुहू पहुंचे

    पंकज त्रिपाठी को सह-कलाकार श्वेता बसु प्रसाद और सुरवीन चावला के साथ पोज देते हुए देखा गया। तीखे और सहज दिखने वाले तीनों ने माधव मिश्रा और टीम के लिए आगे क्या है, इस बारे में बताते हुए मजबूत "स्टार कास्ट केमिस्ट्री" की झलक भी दिखाई।

    क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर शीर्षक वाले इस नए सीजन में डार्क फैमिली ड्रामा और कोर्ट रूम में तीखी तनातनी देखने को मिलेगी। ग्लैमर, जोश और बेहतरीन कलाकारों के साथ- क्रिमिनल जस्टिस 4 आपकी स्क्रीन पर छाने वाला है।